मप्र में गुरुवार से पूर्णबंदी नहीं : शिवराज
By - Bhaskar Hindi |15 July 2020 5:00 PM IST
मप्र में गुरुवार से पूर्णबंदी नहीं : शिवराज
हाईलाइट
- मप्र में गुरुवार से पूर्णबंदी नहीं : शिवराज
भोपाल, 15 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में पूर्णबंदी की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार ने राज्य में गुरुवार से लॉकडाउन करने का कोई निर्णय नहीं लिया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों में खबर चल रही है कि मध्यप्रदेश में कल से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। यह खबर पूर्णत: निराधार है। राज्य में लकडाउन को लेकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।
ज्ञात हो कि राज्य के कई हिस्सों में सात दिन तक की पूर्णबंदी की गई है। इसी बीच ऐसी चर्चाओं ने जोर पकड़ा कि पूरे राज्य में पूर्णबंदी की जाने वाली है। चर्चाओं के जोर पकड़ने पर मुख्यमंत्री चौहान को ही तस्वीर साफ करना पड़ी है।
Created On :   15 July 2020 10:30 PM IST
Tags
Next Story