काशी विश्वनाथ मंदिर में नहीं लागू हुआ कोई ड्रेस कोड : पर्यटन राज्य मंत्री

No dress code implemented in Kashi Vishwanath temple: Minister of State for Tourism
काशी विश्वनाथ मंदिर में नहीं लागू हुआ कोई ड्रेस कोड : पर्यटन राज्य मंत्री
काशी विश्वनाथ मंदिर में नहीं लागू हुआ कोई ड्रेस कोड : पर्यटन राज्य मंत्री
हाईलाइट
  • काशी विश्वनाथ मंदिर में नहीं लागू हुआ कोई ड्रेस कोड : पर्यटन राज्य मंत्री

लखनऊ, 13 जनवरी (आईएएनएस)। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू होने की रिपोर्ट का उत्तर प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नीलकंठ तिवारी ने खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि किसी तरह की ड्रेस कोड की व्यवस्था न लागू हुई है और न ही आगे के लिए इस तरह का निर्णय हुआ है।

मंत्री ने यह बयान मीडिया में आई उन खबरों पर दिया है, जिसमें कहा गया था कि उज्जैन के महाकाल मंदिर की तरह काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने भी ड्रेस कोड लागू कर दिया है। खबरों में कहा गया था कि अब मंदिर में स्पर्श दर्शन के लिए महिलाओं को साड़ी पहनना होगा और पुरुषों को धोती-कुर्ता। निर्धारित ड्रेस की बजाए जींस, शर्ट, सूट आदि कपड़े पहनने वाले भी दर्शन कर सकेंगे मगर उन्हें स्पर्श दर्शन की इजाजत नहीं मिलेगी।

हालांकि, प्रदेश सरकार के पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभारी नीलकंठ तिवारी ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा है, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अभी कोई ड्रेस कोड नहीं लागू है और न लागू करने की योजना है। मंदिर प्रबंधन ने बताया है कि ड्रेस कोड का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

Created On :   13 Jan 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story