नोएडा : नियमों के उल्लंघन में 19 गिरफ्तार, 17 वाहन जब्त
- नोएडा : नियमों के उल्लंघन में 19 गिरफ्तार
- 17 वाहन जब्त
गौतमबुद्धनगर (उप्र), 1 सितंबर (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं जिले में पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं, बढ़ते खतरे को न समझते हुए लोग फिर भी लापरवाही करते हुए नजर आ रहे हैं और जिले के निवासी नियमों का उल्लंघन करते हुए भी पकड़े जा रहे हैं।
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर कोरोना वायरस के संबंध में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस विभाग ने सोमवार को 5116 वाहनों की चेक पोस्ट पर चेकिंग की गई।
पुलिस विभाग ने जानकरी दी है कि जिले में धारा 144 के उल्लंघन में सोमवार को 19 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। वहीं 2134 वाहनों का चालान किया गया।
जिले में 17 वाहनों को सीज भी किया गया है। पुलिस विभाग ने नियमों के उल्लंघन करने पर लोगों से 251400 रुपये जुर्माना भी वसूला। पुलिस विभाग जिले में 200 जगह 24 घंटे बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहा है।
एमएसके/एसजीके
Created On :   1 Sept 2020 12:04 PM IST