नोएडा : नियमों के उल्लंघन पर 51 लोग गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर, 17 अगस्त (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है। फिर भी जिले के निवासी लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जा रहे हैं। रविवार को 51 लोग गिरफ्तार किए गए और 1757 वाहनों का चालान किया गया।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। चेक पोस्ट पर पुलिस विभाग द्वारा रविवार को 4708 वाहनों की चेकिंग की गई।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया, जिले में आज धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 के तहत कुल 10 अभियोग दर्ज किए गए और 51 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। वहीं 1757 वाहनों का चालान किया गया।
उन्होंने बताया कि 6 वाहनों को सीज भी किया गया है। पुलिस विभाग ने नियमों के उल्लंघन करने पर लोगों से 95,200 रुपये जुर्माना भी वसूला। पुलिस जिले में 200 चेकिंग पॉइंट पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस चेकिंग कर रही है।
जिले में रविवार को संक्रमण के 79 नए मामले सामने आए। जिले के कोविड अस्पतालों से अब तक 5570 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और 873 मरीजों का अलग-अलग कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
एमएसके/एसजीके
Created On :   17 Aug 2020 1:00 AM IST