दिल्ली: पुरानी रंजिश के चलते दिन-दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

Now the property dealer roasted in Delhi in broad daylight
दिल्ली: पुरानी रंजिश के चलते दिन-दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
दिल्ली: पुरानी रंजिश के चलते दिन-दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
हाईलाइट
  • घटना ओल्ड पालम विहार रोड
  • निकट द्वारिका मोड़ पर हुई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को दिन-दहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। मरने वाले का नाम नरेंद्र गहलौत (48) है। पुलिस हत्या की वजह पुरानी रंजिश बता रही है। घटना शाम करीब साढ़े चार बजे ओल्ड पालम विहार रोड, निकट द्वारिका मोड़ पर हुई। हत्या की वारदात को अंजाम नरेंद्र गहलौत के दफ्तर के ठीक सामने दिया गया। घटना के वक्त गहलौत कार में बैठा हुआ था।

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फांसो के मुताबिक, घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। हमलावरों की संख्या दो थी। वे मोटर साइकिल पर सवार होकर पहुंचे थे। हमलावरों में से एक ने गोलियां चलाईं। दूसरा मोटर साइकिल पर ही रहा। दोनों ने हेलमेट लगा रखा था। नरेंद्र गहलौत के ऊपर भी हत्या की कोशिश का मामला चल रहा था। नरेंद्र गहलौत ने कुछ साल पहले दिल्ली नगर निगम का चुनाव भी लड़ा था, जिसमें वह हार गया।

 

Created On :   25 Sept 2019 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story