पंजाब विधानसभा का एक दिनी सत्र 28 अगस्त को

One day session of Punjab assembly on 28 August
पंजाब विधानसभा का एक दिनी सत्र 28 अगस्त को
पंजाब विधानसभा का एक दिनी सत्र 28 अगस्त को

चंडीगढ़, 17 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब विधानसभा का एक दिन का सत्र 28 अगस्त को बुलाया गया है। देश में कोविड-19 महामारी फैलने के बाद पहली बार सत्र का आयोजन किया जा रहा है।

सत्र बुलाए जाने की जानकारी सोमवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान दी गई।

कैबिनेट ने कहा कि संवैधानिक प्रावधान के अनुसार, पिछली बैठक के छह महीने के अंदर सत्र बुलाना जरूरी है, इसलिए एक दिन का सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है, जो दो पालियों में चलेगा। नियमित सत्र कोविड से पैदा हुए हालात में सुधार के बाद बुलाया जाएगा।

कैबिनेट का फैसला आने के साथ पंजाब के राज्यपाल ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 174 के उपनियम (1) के अनुसार, सरकार को पंजाब की 15वीं विधानसभा का 12वां सत्र बुलाने के लिए अधिकृत किया है।

सत्र दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू होगा। इसके बाद कार्यवाही अगली बैठक तक के लिए स्थिगित कर दी जाएगी। इस दौरान कोई विधायी कार्य नहीं होगा।

पंजाब विधानसभा का 11वां सत्र 4 मार्च को चला था।

एसजीके/एएनएम

Created On :   17 Aug 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story