आतंकी मुठभेड़ में 3 जवान शहीद

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 11:06 AM IST
टीम डिजिटल, जम्मू. जम्मू कश्मीर के कुवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ में अब तक 4 आतंकियों की मौत हो गयी है. दोनों और से शनिवार से जारी भरी गोलीबारी में 3 जवान शहीद हुए हैं.
एजेंसी के अनुसार सेना को LOC के पास आतंकियों के घुसने की खबर मिली थी. इसके बाद तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सेना पर अंधाधुन्द गोलीबारी शुरी कर दी. जिस इलाके में मुठभेड़ चल रही है, वहां घाना जंगल होने से सेना को काफी मुश्किल पेश आ रही है. बताया जाता है कि LOC के पार बड़ी संख्या में आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हुए हैं. सेना ने फिलहाल पूरे इलाके की नाकाबंदी कर ली है.
Created On :   22 May 2017 11:30 AM IST
Next Story












