- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- P Chidambaram taken to AIIMS after complaint of pain and other issues
दैनिक भास्कर हिंदी: पी चिदंबरम AIIMS से डिस्चार्ज, पेट दर्द की शिकायत के बाद किया गया था भर्ती

हाईलाइट
- पी चिदंबरम को पेट दर्द की शिकायत के बाद एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है
- पूर्व केंद्रीय मंत्री को शाम करीब 5.40 बजे अस्पताल लाया गया
- ईडी के सूत्रों ने दावा किया कि कुछ भी गंभीर नहीं है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को जांच के बाद एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उनकी स्वास्थ्य स्थिति में गिरावट के बाद उन्हें एम्स ले जाया गया था। इससे पहले सुबह उन्हें RML अस्पताल ले जाया गया था। चिदंबरम ने पेट में दर्द की शिकायत की थी।
एम्स के सूत्रों ने कहा, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री को शाम करीब 5.40 बजे अस्पताल लाया गया और ओल्ड प्राइवेट वार्ड में डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की। चिदंबरम के करीबी लोगों ने कहा कि उनकी हालत ठीक नहीं है। ईडी के सूत्रों ने दावा किया कि 'कुछ भी गंभीर नहीं है।' बता दें कि चिदंबरम वर्तमान में आईएनएक्स मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड पर है।
#UPDATE P Chidambaram was taken to AIIMS for gastrointestinal health complications. He is now stable and has been discharged. https://t.co/mfO4HXEi3Q
— ANI (@ANI) October 28, 2019
बता दें कि सबीआई और ईडी दोनों अलग-अलग INX मीडिया मामले की जांच कर रही है। सीबीआई भ्रष्टाचार के मामले की और ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की। सीबीआई ने 21 अगस्त को चिंदबरम को उनके जोर बाग स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। 22 अगस्त को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें चार दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया था। बाद में 5 सितंबर को उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। सीबीआई की मांग पर उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाकर 17 और फिर 24 अक्टूबर तक कर दी गई थी। सीबीआई वाले मामले में पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है लेकिन ईडी के मामले में वह अभी भी हिरासत में है।
2007 में जब UPA-1 में चिदंबरम वित्त मंत्री थे उस वक्त उन्होंने मुंबई की INX मीडिया कंपनी को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) की मंजूरी दिलाने में मदद की थी। उन्होंने अनियमितता बरतते हुए मीडिया समूह को FIPB क्लीयरेंस दे दिया। इसके बाद INX को 305 करोड़ रुपए मिले। इस मामले में CBI ने 15 मई, 2017 को एक एफआईआर दर्ज की थी। पिछले साल ED ने भी इस मामले में मनी-लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी मामले में आरोपी हैं।
INX मीडिया कंपनी के मालिक पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी हैं, जो अपनी बेटी शीना बोरा के मर्डर के आरोप में जेल में बंद हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: INX Case: चिदंबरम को SC ने दी जमानत, लेकिन अब भी रहेंगे जेल में बंद
दैनिक भास्कर हिंदी: INX Media: चिदंबरम रहेंगे जेल में या मिलेगी बेल, SC ने रखा फैसला सुरक्षित
दैनिक भास्कर हिंदी: INX केस: चिदंबरम सहित 14 आरोपियों के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट
दैनिक भास्कर हिंदी: INX मीडिया केस: चिदंबरम को मिलेगी जमानत ? SC में सुनवाई आज
दैनिक भास्कर हिंदी: INX Media Case: 24 अक्टूबर तक ED की कस्टडी में रहेंगे चिदंबरम