- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Pak insists on taking 3120 Pakistani rupees from Indian Sikh pilgrims
दैनिक भास्कर हिंदी: हर भारतीय सिख तीर्थ यात्रियों से 20 डॉलर लेने पर अड़ा पाक

हाईलाइट
- बनेगा 60 फीट ऊंचा टावर, दूरबीन से भी दर्शन कर सकेंगे सिख श्रद्धालु
- भारत 10 दिन पहले तीर्थयात्रियों की एक सूची पाक को सौंपेगा
- केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने जीरो लाइन पर कॉरिडोर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक की 550वीं जयंती से पहले करतारपुर कॉरिडोर को तैयार करने के लिए निर्माण कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। इस दिन कॉरिडोर के रास्ते सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान जाएगा। इसके लिए पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर का अंतिम मसौदा भारत को भेज दिया है। इसमें पाकिस्तान भारतीय सिख तीर्थयात्रियों से 20 डॉलर (3120 पाकिस्तानी रुपए) लेने पर अड़ गया है। भारत कम से कम 10 दिन पहले तीर्थयात्रियों की एक सूची पाकिस्तान को सौंपेगा। इस पर 4 दिन में पाक की ओर से जवाब आएगा।
वहीं जो श्रद्धालु पाकिस्तान नहीं जा पाएंगे, उनके लिए भी अच्छी खबर है। वे भी गुरुद्वारा करतारपुर साहिब का दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए 60 फुट ऊंचा लिफ्ट वाला टावर बनाया जाएगा, जहां से सिख समुदाय के श्रद्धालु दूरबीन की मदद से गुरद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकेंगे। यह जानकारी पंजाब की कैप्टन सरकार के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने दी। वे सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ जीरो लाइन पर कॉरिडोर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
एक माह पहले करना होगा आवेदन
रंधावा ने कहा कि करतारपुर साहिब पहुंचकर दर्शन करने के इच्छुक लोगों को इसके लिए एक माह पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए जल्द ही वेबसाइट शुरू कर दी जाएगी। रंधावा ने कहा कि जिन लोगों का आवेदन रद्द हो जाए, वह 4 दिन बाद फिर से आवेदन कर सकेंगे। जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते वह खुद जाकर भी वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
दर्शन के लिए एक जत्थे में 5 हजार श्रद्धालु ही जा सकेंगे
कैप्टन कैबिनेट के मंत्री ने कहा कि एक दिन में एक जत्था पाकिस्तान जाएगा, जिसमें 5 हजार श्रद्धालु ही पाकिस्तान जा पाएंगे। प्रकाश पर्व जैसे धार्मिक समागमों के अवसर पर पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 हजार तक होगी। उन्होंने बताया कि जो श्रद्धालु पाकिस्तान जाकर दर्शन कर लेंगे, वे दोबारा एक साल बाद ही दर्शन के लिए जा पाएंगे।
भारत के अलावा अन्य देश के लोग भी आएंगे
श्रद्धालुओं का जत्था नवंबर के पहले सप्ताह से पाकिस्तान पहुंचने लगेगा। सिख तीर्थयात्रियों के लिए विशेष ट्रेन का भी इंतजाम किया गया है। भारत से जाने वाले सिख श्रद्धालु अटारी रेलवे स्टेशन से चलकर वाघा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और उसके बाद ननकाना साहिब के लिए अपनी यात्रा शुरू करेंगे। भारत के अलावा कनाडा, ब्रिटेन समेत दुनिया के अलग अलग देशों से तीर्थ यात्रियों के पाकिस्तान पहुंचने की उम्मीद है। विदेशों में बसे सिख समुदाय के श्रद्धालु भी वाघा बॉर्डर के रास्ते ही पाकिस्तान जाएंगे।
तय नहीं पहले जत्थे रवानगी की तारीख
रंधावा ने कहा कि पाकिस्तान और भारत की सरकार ने अभी तक पहला जत्था भेजे जाने की तारीख तय नहीं की है। पंजाब सरकार के मंत्री ने कहा कि 31 अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। गृह सचिव के दौरे के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा हमने कई प्रस्ताव उनके सामने रखे। उन्होंने सभी पर सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की।
गृह सचिव ने लिया कॉरिडोर का जायजा
केंद्रीय गृह सचिव ने आज डेरा बाबा नानक और जीरो लाइन जाकर कॉरिडोर के निर्माण कार्यों का जायजा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 नवंबर को संभावित दौरे को लेकर भी अधिकारियों से बात की। इस दौरान उनके साथ पंजाब पुलिस के डीजीपी, बीएसएफ के डीजी, पंजाब सरकार के प्रमुख सचिव, सचिव, लैंड पोर्ट अथॉरिटी और नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारी भी थे।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कनाडा से करतारपुर के लिए रवाना हुई बस पेरिस पहुंची
दैनिक भास्कर हिंदी: मनमोहन जाएंगे करतारपुर, मोदी राज्य समारोहों में होंगे शामिल, स्वीकारा कैप्टन का न्योता
दैनिक भास्कर हिंदी: पाक की नई चाल: करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन के लिए मनमोहन को दिया न्योता, मोदी को नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: पाक 9 सितंबर को खोलेगा करतारपुर कॉरिडोर, रोजाना 5000 तीर्थ यात्री कर सकेंगे दर्शन
दैनिक भास्कर हिंदी: करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान नहीं दे रहा भारत के प्रस्ताव का जवाब