देश में पहली बार 44 पुलों का एकसाथ उद्घाटन, राजनाथ बोले- मिशन के तहत पाकिस्तान और चीन सीमा विवाद कर रहा
- अरुणाचल प्रदेश में एक सुरंग का शिलान्यास
- देश में पहली बार एक साथ 44 पुलों का उद्घाटन
- राजनाथ सिंह ने कहा- मिशन के तहत पाकिस्तान और चीन सीमा विवाद कर रहा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को देश में पहली बार एक साथ 44 पुलों का उद्घाटन किया। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में एक सुरंग का शिलान्यास भी किया। 7 पुल लद्दाख में तैयार किए गए हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 10, हिमाचल में 2, उत्तराखंड और अरुणाचल में 8-8 और सिक्किम और पंजाब में 4-4 पुल बनाए गए हैं। पुल के उद्घाटन के दौरान राजनाथ सिंह ने चीन और पाकिस्तान को घेरते हुए कहा कि आप हमारी उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर बनी स्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। पहले पाकिस्तान और अब चीन। जैसे कि एक मिशन के तहत सीमा विवाद बनाया जा रहा है। इन देशों के साथ हमारी लगभग 7,000 किलोमीटर की सीमा है, जहां तनाव दैनिक आधार पर रहता है।
Extremely happy to dedicate 44 major permanent bridges to the Nation today. The Foundation Stone for Nechiphu Tunnel was also laid on this occasion in Arunachal Pradesh.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 12, 2020
These border infrastructure projects are of strategic importance and provide connectivity to remote areas. pic.twitter.com/aaonpDFhUw
पुल करेंगे कनेक्टिविटी में सुधार
सिंह ने कहा कि सात राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों (UT) में फैले नए पुल पश्चिमी, उत्तरी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों के दूर-दराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार करेंगे। इसके साथ ही यह पूरे साल सशस्त्र बलों के ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स रिक्वायरमेंट को भी पूरा करेंगे। बॉर्डर एंड रोड ऑर्गेनाइेशन (BRO) को उसके प्रयासों के लिए बधाई देते हुए, सिंह ने कहा कि देश में एक बार में 44 पुलों का निर्माण एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि 2008 और 2016 के बीच बीआरओ का वार्षिक बजट 3,300 करोड़ रुपये से 4,600 करोड़ रुपये का था। 2020-21 में यह बढ़कर 11 हजार करोड़ रुपए हो गया महामारी के बावजूद इसमें कोई कटौती नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने बीआरओ के इंजीनियरों और वर्करों को हाई एल्टीट्यूड वाले कपड़ों को मंजूरी दी है।
Created On :   12 Oct 2020 6:18 PM IST