आईएनएस कलवरी को अपने जलक्षेत्र में रोकने का पाकिस्तान का दावा

Pakistan claims to intercept Indian submarine INS Kalvari in its waters
आईएनएस कलवरी को अपने जलक्षेत्र में रोकने का पाकिस्तान का दावा
भारतीय पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को अपने जलक्षेत्र में रोकने का पाकिस्तान का दावा
हाईलाइट
  • भारतीय पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को अपने जलक्षेत्र में रोकने का पाकिस्तान का दावा

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। पाकिस्तान ने गुरुवार को दावा किया कि उसने भारत की पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को अपने जलक्षेत्र में रोका है और उसे ट्रैक किया है। पाकिस्तान ने साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर आईएनएस कलवरी को रोकने का वीडियो भी साझा किया है।

पाकिस्तानी सेना के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने यह दावा करते हुये कहा है कि यह घटना एक मार्च की है। मेजर जनरल बाबर ने यह भी दावा किया है कि गत पांच साल में चौथी बार ऐसी घटना हुई है। उन्होंने पाकिस्तान की नौसेना की तारीफ करते हुये कहा कि पनडुब्बी को चिह्न्ति करने की उसकी क्षमता प्रतिस्पर्धता को दिखाती है।

भारतीय पक्ष ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है। आईएनएस कलवरी पूर्णत: स्वदेश निर्मित छह पनडुब्बियों में से एक है। इन्हें प्रोजेक्ट 75 के तहत निर्मित किया गया है। इन पनडुब्बियों का स्टील्थ फीचर यानी छुपने की योग्यता बहुत उन्नत है और ये लंबी दूरी के टॉर्पिडो और एंटी शिप मिसाइल से लैस हैं।

आईएएनएस

Created On :   3 March 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story