पाकिस्तान : डाकू पुलिस चौकी से पुलिसवालों को उठा ले गए !

Pakistan: Outlaws take policemen out of police post!
पाकिस्तान : डाकू पुलिस चौकी से पुलिसवालों को उठा ले गए !
पाकिस्तान : डाकू पुलिस चौकी से पुलिसवालों को उठा ले गए !

लाहौर, 26 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के राजनपुर जिले में चिराग तले अंधेरा की कहावत चरितार्थ हो गई। जिन पुलिसवालों पर लोगों से डाकुओं को बचाने की जिम्मेदारी थी, डाकू उन्हें ही उठा ले गए, वो भी पुलिस चौकी के अंदर से।

एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अपराधियों के बेखौफ होने और कानून व्यवस्था की कलई को खोल कर रख देने वाली इस वारदात ने पंजाब के सत्ता गलियारों में हड़कंप मचा दी है। प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदर ने पुलिस महानिरीक्षक से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

यह वारदात राजनपुर जिले के रुझान शहर में सोनिमियानी में हुई। हथियारों से लैस डाकुओं के एक समूह ने सोनिमियानी पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया और एक हेड कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि मामला अभी अपहरण का लग रहा है लेकिन घटना की जांच हर एंगल से की जा रही है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसबल को भेजा गया है। पुलिसकर्मियों की रिहाई के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Created On :   26 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story