नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, एक जवान शहीद

Pakistan violated ceasefire in Nowshera sector of Rajouri, Army jawan killed
नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, एक जवान शहीद
नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, एक जवान शहीद
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान की सीमा पर नापाक हरकत
  • राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने की भारी गोलीबारी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान भारतीय सीमा पर लगातार नापाक हरकतें कर रहा है। शनिवार को पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। शनिवार सुबह 6.30 बजे यहां राजौरी के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की। भारतीय जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन इस दौरान एक जवान शहीद हो गया। 

पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की और मोर्टार से गोले भी दागे। शहीद हुए जवान लांस नायक संदीप थापा 35 साल के थे। देहरादून के रहने वाले संदीप पिछले 15 साल से नौकरी कर रहे थे। 

भारतीय सेना ने गुरुवार रात केरन सेक्टर में पाकिस्तान सीमा से घुसपैठ की एक कोशिश को भी नाकाम किया था। पिछले कई दिनों से पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन बढ़ा दिया है। 15 अगस्त के दिन भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ में केजी सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। उरी और राजौरी में भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किया गया। जवाबी कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी जवान मारे गए। इससे पहले भी वह सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।

Created On :   17 Aug 2019 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story