- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- parliament: what is in the draft of constitution amendment bill
दैनिक भास्कर हिंदी: सवर्ण आरक्षण : ऐसा है संसद में पेश संविधान संशोधन बिल का ड्राफ्ट

हाईलाइट
- मोदी सरकार का बड़ा चुनावी दांव
- आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को मिलेगा आरक्षण
- 10 प्रतिशत बढ़ने के बाद 59 प्रतिशत हो जाएगा दायरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों से पहले सवर्ण वर्ग को आरक्षण देने के मोदी सरकार के फैसले को बड़ा चुनावी दांव माना जा रहा है, हालांकि, इस विधेयक को लागू करने के लिए संविधान में संशोधन करना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि संविधान संशोधन वाले इस बिल के मसौदे में आखिर है क्या ?
इस बिल के मसौदे में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को आरक्षण देने की बात कही गई है। इस आरक्षण का फायदा वही लोग उठा पाएंगे, जिनकी आय सालाना 8 लाख रुपए से कम है। बिल के मुताबिक आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों के साथ ही रोजगार और शिक्षा क्षेत्र में भी लाभ मिलेगा।
वर्तमान समय में सरकार ने ओबीसी को 27 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति (एसटी) को 7.5 प्रतिशत और अनुसूचित जाति(एससी) को 15 प्रतिशत आरक्षण मिलता है। इस तरह 49.5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान संविधान में है। सवर्णों के लिए आरक्षण लागू होने पर ये आंकड़ा 59 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा।



रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आर्थिक आधार पर आरक्षण : लोकसभा में होगी जोरदार बहस, राज्यसभा का एक दिन बढ़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति पर रोक, दिव्यांगों को निर्धारित सीमा से दोगुना आरक्षण देने का आरोप
दैनिक भास्कर हिंदी: मराठा आरक्षण रद्द करने AIMIM विधायक ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका
दैनिक भास्कर हिंदी: बंद होंगे रेलवे के आरक्षण केन्द्र, स्टाफ भी होगा कम, रेलवे बोर्ड कर रहा तैयारी
दैनिक भास्कर हिंदी: 23 जनवरी तक मराठा आरक्षण पर नहीं होगा अमल, HC को सरकार का आश्वासन