- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Passenger arrested with 8 cartridges at Delhi airport
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली हवाईअड्डे पर 8 कारतूस के साथ यात्री गिरफ्तार

हाईलाइट
- दिल्ली हवाईअड्डे पर 8 कारतूस के साथ यात्री गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शख्स का नाम तजिंदर सिंह है। तजिंदर को गैर-कानूनी तरीके से आठ कारतूसों के साथ यात्रा करने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने बुधवार को आईएएनएस को बताया, तजिंदर सिंह भारतीय मूल का है। उसके कब्जे से जब्त किए गए कारतूस 0.32 एमएम के हैं। आरोपी ने कारतूसों को बैग में छिपाकर रखा हुआ था।
प्रवक्ता ने बताया क िबुधवार को टर्मिनल-3 पर जब तजिंदर को गिरफ्तार किया गया उस वक्त वह एयर इंडिया की फ्लाइट से सैन फ्रांसिस्को जाने की तैयारी में था। आरोपी को पकड़ कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है। तजिंदर के पास कारसूत कहां से आए? इन कारतूसों का इस्तेमाल कहां होना था? इसी तरह के और तमाम सवालों के जबाब खंगालने में जुटी है दिल्ली पुलिस।
-- आईएएनएस
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन विदेशी निवेश सुविधा में सुधार करेगा
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : दिवाली की रात बोनट पर हवलदार को लटका डेढ़ किलोमीटर तक कार दौड़ाता रहा
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K: कुमकारी सेक्टर में पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, एक नागरिक की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: EU सांसदों ने कहा- शांति बहाल करने के लिए हम भारत के प्रयासों का समर्थन करते हैं
दैनिक भास्कर हिंदी: दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था की तर्ज पर मोदी सरकार करेगी काम, भाजपा बना रही अहम रिपोर्ट