दिल्ली हवाईअड्डे पर 8 कारतूस के साथ यात्री गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शख्स का नाम तजिंदर सिंह है। तजिंदर को गैर-कानूनी तरीके से आठ कारतूसों के साथ यात्रा करने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने बुधवार को आईएएनएस को बताया, तजिंदर सिंह भारतीय मूल का है। उसके कब्जे से जब्त किए गए कारतूस 0.32 एमएम के हैं। आरोपी ने कारतूसों को बैग में छिपाकर रखा हुआ था।
प्रवक्ता ने बताया क िबुधवार को टर्मिनल-3 पर जब तजिंदर को गिरफ्तार किया गया उस वक्त वह एयर इंडिया की फ्लाइट से सैन फ्रांसिस्को जाने की तैयारी में था। आरोपी को पकड़ कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है। तजिंदर के पास कारसूत कहां से आए? इन कारतूसों का इस्तेमाल कहां होना था? इसी तरह के और तमाम सवालों के जबाब खंगालने में जुटी है दिल्ली पुलिस।
-- आईएएनएस
Created On :   30 Oct 2019 8:00 PM IST