- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Pervez musharraf on pulwama attack
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलवामा अटैक पर बोले मुशर्रफ, कश्मीरी मरते हैं तो मेरा खून खौल उठता है

हाईलाइट
- पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने पीएम मोदी को चेतावनी दी है।
- मुशर्रफ ने कहा कि पीएम मोदी अगर पाकिस्तान पर हमला करते हैं, तो यह उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल होगी।
- मुशर्रफ ने कहा कि जब कश्मीरी लोग मारे जाते हैं, तो मेरे दिल में आग लगती है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी दी है। मुशर्रफ ने कहा कि पीएम मोदी अगर पाकिस्तान पर हमला करते हैं, तो यह उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल होगी। मुशर्रफ ने ये भी कहा कि जब कश्मीरी लोग मारे जाते हैं, तो उनके दिल में आग लग जाती है।
मुशर्रफ ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'पुलवामा में हुए हमले का दुख मुझे भी है, लेकिन भारत को बार-बार पाकिस्तान को धमकी देना बंद करना चाहिए। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था, तो आप पाक सरकार और इमरान खान को इसमें क्यों घसीट रहे हैं। उनकी कोई भूमिका नहीं थी। मैं JeM को सपोर्ट नहीं कर रहा। मैं चाहता हूं कि उनपर बैन लगा देना चाहिए, क्योंकि एकबार उन्होंने मुझ पर भी हमला किया था।'
मुशर्रफ ने कहा, 'भारत में जो माहौल तैयार किया जा रहा है, वह बेहद चिंताजनक है। भारत पाकिस्तान को उकसाने का काम कर रहा है। भारतीय मीडिया वाले भी पाकिस्तान के लिए अपशब्द का इस्तमाल कर रहे हैं, जो कि गलत है। मोदी आग लगने की बात करते हैं, लेकिन जब कश्मीरी बच्चे मारे जाते हैं, तो मेरा खून खौल उठता है। मेरी आखों में भी आंसू आ जाते हैं।'
मुशर्रफ ने कहा, 'पुलवामा में मारे गए जवानों और उनके परिवार के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं। 1971 की लड़ाई में मैंने भी अपना एक दोस्त खोया था। मैं समझ सकता हूं कि करीबियों पर क्या बीतती है। मैं इस हमले की निंदा करता हूं।'
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: #PULWAMA ATTACK: कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने भी हटाई पाक क्रिकेटरों की तस्वीरें
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत ने कहा, बहाना बना रहे इमरान, पाक के पास कार्रवाई के लिए पर्याप्त सबूत
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलवामा अटैक: शहीदों को श्रद्धांजलि देने 2 घंटे तक बंद रही फिल्म सिटी
दैनिक भास्कर हिंदी: #PULWAMA ATTACK: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दबाव बढ़ा तो UN से मदद मांग रहा पाकिस्तान
दैनिक भास्कर हिंदी: #Pulwama Attack: इमरान खान का धमकी भरा अंदाज, भारत ने हमला किया तो जवाब देंगे