तस्वीरों में देखिए भारत ने कैसे तबाह किए PoK में मौजूद आतंकियों के ठिकाने
- पाकिस्तान ने भी जारी की बमबारी की तस्वीरें।
- पुलवामा हमले के बाद भारत ने PoK में की बड़ी कार्रवाई।
- वायुसेना ने PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों को किया तबाह।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जमकर बमबारी की। बताया जा रहा है कि वायुसेना ने करीब 12 मिराज 2000 विमानों से PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह किया है। तस्वीरों में भी देखा जा सकता है भारत ने किस तरह आतंकियों के ठिकाने तबाह किए हैं।
पाकिस्तान के रक्षा विशेषज्ञ कमर चीमा ने कहा है कि अभी हमें भी पाकिस्तानी सरकार के आधिकारिक बयान का इंतजार है। उन्होंने कहा भारत की सरकार चुनाव को देखते हुए इस तरह का माहौल बना रही है।
मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बमबारी के कई फोटो भी ट्वीट किए हैं। जिसमें भारतीय बमों के शेल नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तान की सेना ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि भारत के विमान सीमापार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसे। मंगलवार तड़के पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर लिखा है कि, भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया। पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत कार्रवाई की और भारतीय विमान वापस चले गए।
सूत्रों के मुताबिक वायुसेना ने करीब 21 मिनट तक ऑपरेशन को चलाया। इस ऑपरेशन में 300 आतंकी ढेर हुए हैं।
भारत के 12 मिराज 2000 जेट ने पाकिस्तान में 1000 किलो के बम गिराए हैं। जैश और अन्य आतंकी संगठनों के लॉन्च पैड को टारगेट किया गया। गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद से ही भारत की तरफ से बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए जा रहे थे।
मुजफ्फराबाद, चकोटी, बालाकोट के कई इलाकों में वायुसेना ने बम गिराए। इस हमले में जैश के कई कैंप तबाह हो गए हैं।
भारतीय एयरफोर्स के कई विमानों ने तड़के पठानकोट एयरबेस और मध्य भारत से उड़ान भरी। मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान के रडार को जाम किया।
भारत ने करीब एक हजार किलो के बम गिराए हैं। इस हमले में कई आतंकी कैंप तबाह हुए हैं। जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने मंगलवार सुबह 3.30 बजे ये कार्रवाई की है।
Created On :   26 Feb 2019 10:03 AM IST