कठुआ -उन्नाव रेप पर बोले पीएम मोदी- दोनों बेटियों को हर हाल में न्याय मिलेगा

कठुआ -उन्नाव रेप पर बोले पीएम मोदी- दोनों बेटियों को हर हाल में न्याय मिलेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को 26 अलीपुर रोड स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन किया। स्मारक की आधारशिला पीएम  ने 21 मार्च 2016 को रखी थी। दो साल में इस स्मारक की निर्माण किया गया है। उद्घाटन अवसर पर पीएम ने कठुआ और उन्नाव  रेप की घटनाओं को सभ्य समाज के लिए शर्मनाम बताया। उन्होंने कहा जिस तरह की घटनाएं हमने बीते दिनों में देखीं हैं, वो सामाजिक न्याय की अवधारणा को चुनौती देती हैं। पिछले 2 दिनों से जो घटनायें चर्चा में है वो निश्चित रूप से किसी भी सभ्य समाज के लिये शर्मनाक है। एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में हम सब इस के लिए शर्मसार है । देश के किसी भी राज्य में, किसी भी क्षेत्र में होने वाली ऐसी वारदातें, हमारी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देती हैं। मैं देश को विश्वास दिलाना चाहता हूँ की कोई अपराधी बचेगा नहीं, न्याय होगा और पूरा होगा। हमारे समाज की इस आंतरिक बुराई को खत्म करने का काम, हम सभी को मिलकर करना होगा। उन्होंने कहा कि एक इंसान के तौर पर हम शर्मसार हैं।

 

LIVE : PM Shri @narendramodi inaugurates Dr. Ambedkar National Memorial at 26 Alipur Road, New Delhi. https://t.co/7mUH40eIgD

 

 

क्या कहा पीएम मोदी ने?

  • स्वतंत्रता के बाद बहुत सरकारें आई लेकिन जो कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था वह काम दशकों के बाद आज हो रहा है : पीएम मोदी
  • 125 करोड़ देशवासियों को आज डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक के रूप में एक अनमोल उपहार मिला है, इसके लिए सभी को बहुत बहुत बधाई। बाबा साहब की याद में निर्मित ये स्मारक उन्हें देश की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि है : पीएम मोदी
  • ये हमारी सरकार के लिए सौभाग्य की बात है की बाबा साहेब से जुड़े 5 स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का मौका हमे मिला है : पीएम मोदी
  • 1992 में 15 जनपथ पर बने आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का विचार सामने आया था। 22 साल तक इसकी भी फाइल कहीं दबी रह गई। अप्रैल 2015 में मैंने इस सेंटर का शिलान्यास किया और कुछ महीने पहले ही दिसंबर में इसका लोकार्पण भी किया : पीएम मोदी
  • हमारी सरकार की हर योजना में सामाजिक न्याय, बिना किसी भेदभाव और सभी को समानता का अधिकार देने का प्रयास देशवासी महसूस कर सकते हैं : पीएम मोदी
  • दशकों से हमारे देश में जो असंतुलन बना हुआ था उसे दूर करने का काम हमारी सरकार कर रही है : पीएम मोदी
  • इस सरकार में कानून के माध्यम से सामाजिक संतुलन को स्थापित करने का भी निरंतर प्रयास किया गया है। हमारी ही सरकार ने 2015 में दलितों पर होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए कानून को और सख्त किया। दलितों पर होने वाले अत्याचारों की लिस्ट को 22 अलग-अलग अपराधों से बढ़ाकर 47 कर दिया : पीएम
  • जब हमारी सरकार ने इस कानून को संशोधित किया, तब आरोपियों को अग्रिम जमानत न देने का जो प्रावधान था, उसे यथावत रखा गया। पीड़ितों को मिलने वाली राशि भी इसी सरकार ने बढ़ाई। इस कानून का कड़ाई से पालन हो, इसके लिए हमारी सरकार ने पहले की सरकार के मुकाबले दोगुने से ज्यादा राशि खर्च की।
  • जब माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को इस अधिनियम से जुड़ा फैसला दिया, तो पुनर्विचार याचिका भी दाखिल की गई। मैं आज इस अवसर पर देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जिस कानून को हमारी सरकार ने ही सख्त किया है, उस पर प्रभाव नहीं पड़ने दिया जाएगा : पीएम मोदी
  • SC/ST पर अत्याचार से जुड़े मामलों की तेज सुनवाई के लिए special courts का गठन किया जा रहा है। सरकार ने पिछड़ी जातियों के सब-कैटेगरी के लिए कमीशन के गठन का निर्णय भी किया है : पीएम मोदी
  • कांग्रेस ने देश के इतिहास से बाबा साहेब आम्बेडकर के नाम को मिटाने के भरसक प्रयास किए थे। बाबा साहेब के जीवित रहते और उनके निधन के बाद भी कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान करने में कोई असर नहीं छोड़ी थी : पीएम मोदी
  • आज की पीढ़ी के लिए ये जानना भी आवश्यक है कि कैसे बाबा साहेब ने कांग्रेस का असली चरित्र देश के सामने रखा था। आज की पीढ़ी के लिए, ये जानना जरूरी है कि जब कांग्रेस आरोपों से घिरती है, तो सामने वाले व्यक्ति को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए साम-दाम-दंड-भेद, हर तरह से साजिश रचने लगी है।
  • बाबा साहेब ने लिखा था - "मुझे कैबिनेट की किसी कमेटी में नहीं लिया गया। न ही विदेश मामलों की कमेटी में, न ही रक्षा कमेटी में।
  • बाबा साहेब ने लिखा था - जब आर्थिक मामलों की कमेटी बन रही थी, तो मुझे लगा कि उसमें मुझे जरूर शामिल किया जाएगा, क्योंकि मैं अर्थशास्त्र और वित्तीय मामलों का छात्र रहा हूं। लेकिन मुझे उसमें भी छोड़ दिया गया।
  • स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस ने इकोसिस्टम ऐसा बनाया कि देश का इतिहास सिर्फ एक परिवार के इर्द-गिर्द सिमटकर रह गया। जिसने कांग्रेस के इकोसिस्टम के आगे घुटने नहीं टेके, उसे किताबों तक में जगह नहीं मिली : पीएम मोदी
  • मैं चुनौती देता हूं कांग्रेस को, वो एक काम बता दें जो उसने बाबा साहेब के लिए किया है, वो एक काम बता दें जो उसने बाबा साहेब के सम्मान के लिए किया है : पीएम मोदी
  • कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैला सकती है, इस कोशिश की एक तस्वीर इस महीने की 2 तारीख को हम देख चुके हैं। कभी आरक्षण खत्म किए जाने की अफवाह फैलाना, कभी दलितों के अत्याचार से जुड़े कानून को खत्म किए जाने की अफवाह फैलाना, भाई से भाई को लड़ाने में कांग्रेस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही : पीएम
  • कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी और न आज चाहती है कि दलित और पिछड़े विकास की मुख्यधारा में आएं। जबकि हमारी सरकार, बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलते हुए, सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ समाज के हर वर्ग तक विकास का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है : पीएम मोदी
  • जिस तरह की घटनाएं हमने बीते दिनों में देखीं हैं, वो सामाजिक न्याय की अवधारणा को चुनौती देती हैं। पिछले 2 दिनों से जो घटनायें चर्चा में है वो निश्चित रूप से किसी भी सभ्य समाज के लिये शर्मनाक है। एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में हम सब इस के लिए शर्मसार है : पीएम मोदी
  • देश के किसी भी राज्य में, किसी भी क्षेत्र में होने वाली ऐसी वारदातें, हमारी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देती हैं। मैं देश को विश्वास दिलाना चाहता हूँ की कोई अपराधी बचेगा नहीं, न्याय होगा और पूरा होगा। हमारे समाज की इस आंतरिक बुराई को खत्म करने का काम, हम सभी को मिलकर करना होगा : PM
  • हमें पारिवारिक व्यवस्था, social values से लेकर न्याय व्यवस्था तक, सभी को मजबूत करना होगा, तभी हम बाबा साहेब के सपनों का भारत बना पाएंगे, न्यू इंडिया बना पाएंगे : पीएम मोदी
     

 

मेट्रो ट्रेन से पहुंचे पीएम
उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचने के लिए पीएम ने मेट्रो ट्रेन में सफर किया। पीएम लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन ने ट्रेन में सवार हुए और 26 अलीपुर रोड तक का उन्होंने सफर किया। पीएम को अपने बीच पाकर लोग हैरत में पड़ गए। इस दौरान पीएम ने कई यात्रियों से बातचीत भी की। यात्रियों के अनुरोध पर पीएम सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दिए। बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले भी कई बार मेट्रो की यात्रा कर चुके हैं।

 



साल 2016 में भी किया था दिल्ली मेट्रो में सफर
इससे पहले साल 2016 में भी साल 2016 में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के अंतरिम सचिवालय का उद्घाटन करने के लिए इको फ्रेंडली मेट्रो से गुड़गांव गए थे। भारतीय अधिकारी और फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेन फेबियस समेत उनके देश का प्रतिनिधिमंडल भी इन नेताओं के साथ मेट्रो से गुड़गांव गया था। फ्रांस के राष्ट्रपति भवन कार्यालय और भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फोटो शेयर कर यह जानकारी दी गई थी।

 

स्मारक से जुड़ी खास बातें:

  • पुस्तक के आकार में स्मारक को बनाया गया है।
  • संविधान का प्रतीक है स्मारक
  • डॉ. अंबेडकर की 12 फुट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है।

 

 

  • स्मारक को पर्यावरण हितैषी बनाया गया है। 
  • प्रवेश द्वार पर 11 मीटर का अशोख स्तंभ लगाया गया है।
  • स्मारक को बनाने में 200 करोड़ की लागत आई है।

Created On :   13 April 2018 1:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story