'मैं भी चौकीदार' अभियान: 31 मार्च को पीएम 500 जगहों पर लोगों से करेंगे बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रचार अभियान "मैं भी चौकीदार हूं" को लेकर जंग छिड़ी हुई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि, आज "मैं भी चौकीदार हूं" एक जन आंदोलन बन गया है। उन्होंने बताया, एक करोड़ लोगों ने ऑनलाइन इस मुहिम से जुड़ने की शपथ ली है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 500 जगहों पर इस अभियान से जुड़ने वाले लोगों से बात करेंगे।
Union Minister Ravi Shankar Prasad: Prime Minister on 31st March, will interact through video conference with people who have pledged their support to "Main bhi Chowkidaar" movement, from 500 locations in the country. pic.twitter.com/bgBz0LVUMe
— ANI (@ANI) March 19, 2019
रविशंकर प्रसाद ने बताया, 20 लाख लोगों ने इस मुहिम से जुड़कर ट्वीट किया है। करीब एक करोड़ लोगों ने ऑनलाइन "मैं भी चौकीदार हूं" अभियान से जुड़ने की शपथ ली और इसका वीडियो भी एक करोड़ लोग देख चुके हैं। वर्ल्ड वाइड ट्रेंड की बात की जाए तो ये पूरे दिन नंबर वन ट्रेंड रहा। वहीं भारत में लगातार दो दिन नंबर वन ट्रेंड में शामिल रहा।
“मैं भी चौकीदार हूं” आंदोलन एक बड़ा जन आंदोलन बन गया है। जब ये सोशल मीडिया पर चला तो पूरे दिन ग्लोबल ट्रेंड बना था। 20 लाख लोगों ने इसका ट्विट किया। इसे सोशल मीडिया और नमो ऐप पर 1 करोड़ लोगों ने प्लेज किया: श्री @rsprasad pic.twitter.com/dgQr0pdcer
— BJP (@BJP4India) March 19, 2019
रविशंकर प्रसाद ने कहा, 31 मार्च को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 500 जगहों से अलग- अलग तरह के चौकीदारों से बातचीत करेंगे। ये वो लोग हैं जो मैं भी चौकीदार हूं अभियान से जुड़ चुके हैं। इसमें कार्यकर्ता, एनडीए के लीडर, प्रोफेशनल, किसान, स्वच्छता कर्मचारी, रिटायर्ड सैनिक, युवा और महिलाएं शामिल होंगी। पीएम मोदी दिल्ली से नहीं बल्कि देश में किसी अन्य जगह से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
LIVE : Shri @rsprasad is addressing a press conference at BJP HQ. https://t.co/vH7gDyuiJ3
— BJP (@BJP4India) March 19, 2019
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कुछ लोग कह रहे हैं कि चौकीदार अमीरों के लिए होता है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने गरीबों के करीब 12 लाख करोड़ रुपये लूटे, वही लोग मैं भी चौकीदार हूं पर टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं भी चौकीदार अभियान से उनको परेशानी है जो बेल पर हैं। जिनके परिवार और संपत्तियां जांच के घेरे में हैं उन्हें परेशानी है। जिनके पास छुपाने के लिए कुछ है वो परेशानी में हैं।
जो लोग पूरे परिवार के साथ बेल पर हैं, जो विभिन्न कानूनी कार्रवाई झेल रहे हैं, उन्हें “#MainBhiChowkidar हूं” आंदोलन से परेशानी है: श्री @rsprasad
— BJP (@BJP4India) March 19, 2019
रविशंकर प्रसाद ने कहा राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, कल बेंगलुरु में स्टार्ट अप से जुड़े एक कार्यक्रम में जब कुछ लोगों ने राहुल गांधी से कुछ सवाल किए और मोदी जी के समर्थन में बातें कहीं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। राहुल गांधी बोलने की आजादी पर हमें नसीहत देने के बजाए खुद सीखें।
कल बेंगलुरु में स्टार्ट अप से जुड़े एक कर्यक्रम में जब कुछ लोगों ने राहुल गांधी जी से कुछ सवाल किए और मोदी जी के समर्थन में बातें कहीं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
— BJP (@BJP4India) March 19, 2019
राहुल गांधी बोलने की आजादी पर हमें नसीहत देने के बजाए खुद सीखें: श्री @rsprasad pic.twitter.com/QiLhKEp5Hi
Created On :   19 March 2019 3:01 PM IST