प्रधानमंत्री मोदी गुजरात की बनास डेयरी का बनारस में करेंगे शिलान्यास

PM Modi will lay the foundation stone of Gujarats Banas Dairy in Banaras
प्रधानमंत्री मोदी गुजरात की बनास डेयरी का बनारस में करेंगे शिलान्यास
उत्तरप्रदेश प्रधानमंत्री मोदी गुजरात की बनास डेयरी का बनारस में करेंगे शिलान्यास
हाईलाइट
  • काशी में कई योजनाओं को मिल सकती है पीएम की सौगात

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश के चुनावी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद कई योजनाओं को शिलान्यास कर रहे है।  आगामी चुनावों में जनता को लुभाने के लिए यूपी के जनता की झोली में कई सौगातों को  डाल रहे है। इसी सिलसिले में कल गुरूवार को पीएम मोदी अपने संसदीय  जिले को 2100 करोड़ रुपये की कई योजनाओं की सौगात भी देंगे। इसमें डेयरी संयंत्र का शिलान्यास, बेनियाबाग में पार्किंग और इंटीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण शामिल है।आपको बता दें इससे पहले पीएम मोदी 13 और 14 दिसंबर को  वाराणसी आए थे और उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया था। 10 दिन के अंदर प्रधानमंत्री का यूपी का दूसरा दौरा होगा।

बनास डेयरी के चेयरमैन शंकरभाई चौधरी के मुताबिक इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इस डेयरी के संचालन से इसके और पास के गांवों के किसानों को फायदा होगा, उनकी आमदनी बढ़ेगी।  किसानों को उनके दूध के बदले उचित मूल्य मिलेगा।  उनकी आय का एक स्त्रोत बनेगा।उन्होंने कहा कि इस संयंत्र में सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। गांव में कई परिवारों को रोजगार मिलने की संभावना है। आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी  अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के करखियांव में बनास डेयरी का शिलान्यास करेंगे जो गुजरात के बनासकांठा जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड बताई जा रही है।  जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री अपने इस दौरे पर 2100 करोड़ की 25 परियोजनाओं काशी को समर्पित करेंगे।

 

Created On :   22 Dec 2021 3:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story