संपत्ति का हिसाब-किताब: एक साल में पीएम की संपत्ति 36 लाख बढ़ी और गृहमंत्री की 3.6 करोड़ घटी, जानें किस क्रेंद्रीय मंत्री के पास कितनी संपत्ति

PM Modis assets increased by 36 lakhs in a year and Home Minister Shahs wealth decreased by 3.6 crores
संपत्ति का हिसाब-किताब: एक साल में पीएम की संपत्ति 36 लाख बढ़ी और गृहमंत्री की 3.6 करोड़ घटी, जानें किस क्रेंद्रीय मंत्री के पास कितनी संपत्ति
संपत्ति का हिसाब-किताब: एक साल में पीएम की संपत्ति 36 लाख बढ़ी और गृहमंत्री की 3.6 करोड़ घटी, जानें किस क्रेंद्रीय मंत्री के पास कितनी संपत्ति
हाईलाइट
  • गृह मंत्री अमित शाह की संपत्ति घटी
  • एक करोड़ का बैंक बैलेंस
  • पीएम पर कोई कर्ज नहीं
  • फिक्स डिपॉजिट में बढ़ोतरी हुई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में अपनी संपत्तियों और देनदारियों के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पिछले साल तक उनके पास 2.49 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। इस साल 30 जून तक बढ़कर यह 2.85 करोड़ रुपए हो गई। बैंक बैलेंस और एफडी से उनकी संपत्ति में एक साल में 36 लाख रुपए का इजाफा हुआ। वही गृहमंत्री अमित शाह का पैसा शेयर बाजार में लगा है। बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से उन्हें 3.6 करोड़ का नुकसान हुआ है। आइए जानते हैं केंद्र सरकार के टॉप मंत्रियों के पास कितनी प्रॉपर्टी है और उन्‍होंने कहां-कहां इनवेस्‍ट किया है।

सैलरी से खूब पैसा बचाते हैं पीएम मोदी
70 साल के प्रधानमंत्री पर कोई कर्ज नहीं है। उनके पास बैंक खाते में 3.38 लाख रुपए हैं। 31 मार्च 2019 को उनके बैंक खाते में सिर्फ 4,143 रुपए थे। एसबीआई की गांधीनगर शाखा में उनकी एफडी में 1 करोड़ 60 लाख 28 हजार 39 रुपए रहे हैं। एक साल पहले यह रकम एक करोड़ 27 लाख 81 हजार 574 रुपए थी। मोदी 8 लाख 43 हजार 124 रुपए के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के जरिए टैक्स सेविंग करते हैं। अपने जीवन बीमा के लिए 1 लाख 50 हजार 957 रुपए की प्रीमियम चुकाते हैं। उनके पास नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के 7 लाख 61 हजार 646 रुपए थे। जीवन बीमा प्रीमियम के रूप में 1 लाख 90 हजार 347 रुपए का पेमेंट किया है।

सैलरी: 2 लाख रुपए महीना
कैश ऑन हैंड: 31,450 रुपए
चल संपत्ति: बचत खाते में 3.38 लाख रुपए जमा, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की वैल्‍यू 1,60,28,039 रुपए, सोने की चार अंगूठियां
अचल संपत्ति: गांधीनगर में 1.1 करोड़ के मकान में 25% की हिस्‍सेदारी
कहां-कहां इनवेस्‍टमेंट: नैशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट्स (NSCs), इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर बॉन्‍ड्स, लाइफ इंश्‍योरेंस

पीएम मोदी के पास कोई कार नहीं
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी की अचल संपत्ति में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। उनके नाम पर गांधीनगर में एक मकान है, जिसकी कीमत 1.1 करोड़ रुपए है। इस परिवार का मालिकाना हक मोदी और उनके परिवार को है। उनके पास सोने की चार अगूठियां हैं। पीएम मोदी के पास कोई कार नहीं है।

राजनाथ सिंह की प्रॉपर्टी में कोई बदलाव नहीं
कैश ऑन हैंड: 72,000 रुपए
चल संपत्ति: बचत खाते में 25 लाख रुपए जमा, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की वैल्‍यू 76 लाख से ज्‍यादा, 60 ग्राम सोना, तीन लाख के गहने, एक रिवॉल्‍वर, 2 पाइप गन
अचल संपत्ति: चंदौली में 1,47,30,580 रुपए की खेतिहर जमीन, लखनऊ में 15 करोड़ का घर।
कहां-कहां इनवेस्‍टमेंट: बैंक

गृह मंत्री अमित शाह की संपत्ति घटी
गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी संपत्ति का ब्योरा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को सौंपा है। इससे पता चलता है कि उनकी संपत्ति घट गई है। शाह को शेयर बाजार के उतार चढ़ाव के चलते इस साल नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले साल तक उनके पास 32.3 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। यह जून 2020 तक घटकर 28.63 करोड़ रुपए रह गई। उनके पास 10 अचल संपत्तियां हैं, जिनकी कुल वैल्यू 13.56 करोड़ रुपए है।

कैश ऑन हैंड: 15,814 रुपए
चल संपत्ति: बचत खाते में में 1,04,29,749 रुपए जमा। फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की वैल्‍यू 2.79 लाख, 44,47 लाख की जूलरी, 3,08,140 की अनकोटेड सिक्‍योरिटीज, 13.54 करोड़ रुपए की कोटेड सिक्‍योरिटीज, कुल 15.23 लाख करोड़ रुपए की चल संपत्ति।
अचल संपत्ति: कुल 13.66 करोड़ रुपए में से 7.85 करोड़ की पैतृक संपत्ति।
कहां-कहां इनवेस्‍टमेंट: बचत खाता, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट, शेयर, बीमा।

गडकरी पर है डेढ़ करोड़ का उधार
कैश ऑन हैंड:
5,300 रुपए
चल संपत्ति: बैंकों में 2,54,8229 रुपए जमा। 35.5 लाख के शेयर, 18.1 लाख की गाड़‍ियां, 34.92 लाख के गहने।
अचल संपत्ति: कुल 41 करोड़ रुपए।
कहां-कहां इनवेस्‍टमेंट: बचत खाता, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट, शेयर, बीमा। इसके अलावा डेढ़ करोड़ की देनदारी भी।

सीतारमण के पास 9.5 लाख के गहने
कैश ऑन हैंड:
28,,600 रुपए
चल संपत्ति: बैंकों में 1,99,482 रुपए जमा। 5,60,000 का पर्सनल लोन दे रखा है। इसके अलावा 9.45 लाख के गहने, 28 हजार का स्‍कूटर
अचल संपत्ति: तेलंगाना में 9.9 लाख रुपए का घर (संयुक्‍त मालिकाना हक), 16.02 लाख की गैर कृषि भूमि
कहां-कहां इनवेस्‍टमेंट: बचत खाता, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट, इसके अलावा करीब 31 लाख रुपए की देनदारी।

Created On :   15 Oct 2020 11:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story