- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- PM Modi's assets increased by 36 lakhs in a year and Home Minister Shah's wealth decreased by 3.6 crores
दैनिक भास्कर हिंदी: संपत्ति का हिसाब-किताब: एक साल में पीएम की संपत्ति 36 लाख बढ़ी और गृहमंत्री की 3.6 करोड़ घटी, जानें किस क्रेंद्रीय मंत्री के पास कितनी संपत्ति

हाईलाइट
- पीएम पर कोई कर्ज नहीं, फिक्स डिपॉजिट में बढ़ोतरी हुई है
- गृह मंत्री अमित शाह की संपत्ति घटी, एक करोड़ का बैंक बैलेंस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में अपनी संपत्तियों और देनदारियों के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पिछले साल तक उनके पास 2.49 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। इस साल 30 जून तक बढ़कर यह 2.85 करोड़ रुपए हो गई। बैंक बैलेंस और एफडी से उनकी संपत्ति में एक साल में 36 लाख रुपए का इजाफा हुआ। वही गृहमंत्री अमित शाह का पैसा शेयर बाजार में लगा है। बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से उन्हें 3.6 करोड़ का नुकसान हुआ है। आइए जानते हैं केंद्र सरकार के टॉप मंत्रियों के पास कितनी प्रॉपर्टी है और उन्होंने कहां-कहां इनवेस्ट किया है।
सैलरी से खूब पैसा बचाते हैं पीएम मोदी
70 साल के प्रधानमंत्री पर कोई कर्ज नहीं है। उनके पास बैंक खाते में 3.38 लाख रुपए हैं। 31 मार्च 2019 को उनके बैंक खाते में सिर्फ 4,143 रुपए थे। एसबीआई की गांधीनगर शाखा में उनकी एफडी में 1 करोड़ 60 लाख 28 हजार 39 रुपए रहे हैं। एक साल पहले यह रकम एक करोड़ 27 लाख 81 हजार 574 रुपए थी। मोदी 8 लाख 43 हजार 124 रुपए के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के जरिए टैक्स सेविंग करते हैं। अपने जीवन बीमा के लिए 1 लाख 50 हजार 957 रुपए की प्रीमियम चुकाते हैं। उनके पास नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के 7 लाख 61 हजार 646 रुपए थे। जीवन बीमा प्रीमियम के रूप में 1 लाख 90 हजार 347 रुपए का पेमेंट किया है।
सैलरी: 2 लाख रुपए महीना
कैश ऑन हैंड: 31,450 रुपए
चल संपत्ति: बचत खाते में 3.38 लाख रुपए जमा, फिक्स्ड डिपॉजिट की वैल्यू 1,60,28,039 रुपए, सोने की चार अंगूठियां
अचल संपत्ति: गांधीनगर में 1.1 करोड़ के मकान में 25% की हिस्सेदारी
कहां-कहां इनवेस्टमेंट: नैशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSCs), इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड्स, लाइफ इंश्योरेंस
पीएम मोदी के पास कोई कार नहीं
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी की अचल संपत्ति में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। उनके नाम पर गांधीनगर में एक मकान है, जिसकी कीमत 1.1 करोड़ रुपए है। इस परिवार का मालिकाना हक मोदी और उनके परिवार को है। उनके पास सोने की चार अगूठियां हैं। पीएम मोदी के पास कोई कार नहीं है।
राजनाथ सिंह की प्रॉपर्टी में कोई बदलाव नहीं
कैश ऑन हैंड: 72,000 रुपए
चल संपत्ति: बचत खाते में 25 लाख रुपए जमा, फिक्स्ड डिपॉजिट की वैल्यू 76 लाख से ज्यादा, 60 ग्राम सोना, तीन लाख के गहने, एक रिवॉल्वर, 2 पाइप गन
अचल संपत्ति: चंदौली में 1,47,30,580 रुपए की खेतिहर जमीन, लखनऊ में 15 करोड़ का घर।
कहां-कहां इनवेस्टमेंट: बैंक
गृह मंत्री अमित शाह की संपत्ति घटी
गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी संपत्ति का ब्योरा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को सौंपा है। इससे पता चलता है कि उनकी संपत्ति घट गई है। शाह को शेयर बाजार के उतार चढ़ाव के चलते इस साल नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले साल तक उनके पास 32.3 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। यह जून 2020 तक घटकर 28.63 करोड़ रुपए रह गई। उनके पास 10 अचल संपत्तियां हैं, जिनकी कुल वैल्यू 13.56 करोड़ रुपए है।
कैश ऑन हैंड: 15,814 रुपए
चल संपत्ति: बचत खाते में में 1,04,29,749 रुपए जमा। फिक्स्ड डिपॉजिट की वैल्यू 2.79 लाख, 44,47 लाख की जूलरी, 3,08,140 की अनकोटेड सिक्योरिटीज, 13.54 करोड़ रुपए की कोटेड सिक्योरिटीज, कुल 15.23 लाख करोड़ रुपए की चल संपत्ति।
अचल संपत्ति: कुल 13.66 करोड़ रुपए में से 7.85 करोड़ की पैतृक संपत्ति।
कहां-कहां इनवेस्टमेंट: बचत खाता, फिक्स्ड डिपॉजिट, शेयर, बीमा।
गडकरी पर है डेढ़ करोड़ का उधार
कैश ऑन हैंड: 5,300 रुपए
चल संपत्ति: बैंकों में 2,54,8229 रुपए जमा। 35.5 लाख के शेयर, 18.1 लाख की गाड़ियां, 34.92 लाख के गहने।
अचल संपत्ति: कुल 41 करोड़ रुपए।
कहां-कहां इनवेस्टमेंट: बचत खाता, फिक्स्ड डिपॉजिट, शेयर, बीमा। इसके अलावा डेढ़ करोड़ की देनदारी भी।
सीतारमण के पास 9.5 लाख के गहने
कैश ऑन हैंड: 28,,600 रुपए
चल संपत्ति: बैंकों में 1,99,482 रुपए जमा। 5,60,000 का पर्सनल लोन दे रखा है। इसके अलावा 9.45 लाख के गहने, 28 हजार का स्कूटर
अचल संपत्ति: तेलंगाना में 9.9 लाख रुपए का घर (संयुक्त मालिकाना हक), 16.02 लाख की गैर कृषि भूमि
कहां-कहां इनवेस्टमेंट: बचत खाता, फिक्स्ड डिपॉजिट, इसके अलावा करीब 31 लाख रुपए की देनदारी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शाह ने कोविड से बचाव के लिए पीएम मोदी के 3 मंत्र साझा किए
दैनिक भास्कर हिंदी: आंध्र के सीएम मिले पीएम मोदी से, कई मुद्दों पर चर्चा
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आयोजित शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया, बोले- भारत AI का हब बने
दैनिक भास्कर हिंदी: RAISE 2020: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वैश्विक सम्मेलन आज, प्रधानमंत्री मोदी आज RAISE 2020 का करेंगे उद्घाटन
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार चुनाव को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी, पीएम मोदी भी मौजूद