पांच दिन के लिए इंडोनेशिया और सिंगापुर जाएंगे पीएम मोदी
- इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 1 जून को सिंगापुर में शंगरी-ला वार्ता में भी अपना सम्बोधन देंगे।
- पीएम मोदी 29 मई को इंडोनेशिया और सिंगापुर की यात्रा के लिए रवाना होंगे।
- पीएम मोदी की यह यात्रा 5 दिनों की होगी।
- विदेश मंत्रालय अधिकारी ने यह भी बताया कि ऐसा पहली बार है जब एक भारतीय प्रधानमंत्री को शंगरी-ला वार्ता में मुख्य भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया है।
- वे 29 मई से 2 जून तक दोनों देशों के दौरे प
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में रूस यात्रा से लौटे पीएम मोदी मई के अंत में एक और विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। वे 29 मई को इंडोनेशिया और सिंगापुर की यात्रा के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी की यह यात्रा 5 दिनों की होगी। वे 29 मई से 2 जून तक दोनों देशों के दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय की अधिकारी प्रीति सरन ने यह जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया है कि इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 1 जून को सिंगापुर में शंगरी-ला वार्ता में भी अपना सम्बोधन देंगे।
PM"s visit to Indonesia and Singapore will be from 29 May to 2 June, during this visit PM will also deliver the key note address at Shangri-La Dialogue in Singapore on 1 June: Preeti Saran, MEA pic.twitter.com/UjyhNrtUsJ
— ANI (@ANI) May 24, 2018
विदेश मंत्रालय अधिकारी ने यह भी बताया कि ऐसा पहली बार है जब एक भारतीय प्रधानमंत्री को शंगरी-ला वार्ता में मुख्य भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया है। अधिकारी ने बताया कि शंगरी-ला वार्ता में पीएम मोदी को भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा पर भारत की नीतियों को बताने का अवसर मिलेगा।
पीएम मोदी अपनी इस यात्रा से पहले देश के दो राज्यों- पश्चिम बंगाल और झारखंड का दौरा करेंगे। वे 25 मई को पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे। यहां वे शांति निकेतन में विश्व भारती यूनिवर्सिटी के कान्वोकेशन सेरेमनी में शामिल होंगे। इसके साथ ही वे पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश भवन का उद्घाटन भी करेंगे। इन दोनों मौकों पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी उपस्थित रहेंगी।
Prime Minister Narendra Modi to visit West Bengal on 25th May, to attend convocation of Visva Bharati University at Santi Niketan inaugurate Bangladesh Bhavan. Bangladeshi PM Sheikh Hasina to be present at both these events.(File pic) pic.twitter.com/tO2B1oqRwl
— ANI (@ANI) May 24, 2018
पश्चिम बंगाल के बाद पीएम मोदी 25 मई को ही सीधे झारखंड के लिए रवाना होंगे। वे यहां सिंदरी में केन्द्र सरकार और झारखंड सरकार के कई प्रोजेक्टों का शिलान्यास करेंगे।
PM Narendra Modi also to visit Jharkhand on 25th May, to lay the foundation stone of various projects of the Government of India and Government of Jharkhand, at an event in Sindri.
— ANI (@ANI) May 24, 2018
Created On :   24 May 2018 6:25 PM IST