पीएम का गुजरात दौरा: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गए प्रधानमंत्री मोदी, कैक्टस गार्डन का किया उद्घाटन

Pm Narendra Modi Will Pay Homage To Late Keshubhai Patel In Gandhinagar On Friday
पीएम का गुजरात दौरा: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गए प्रधानमंत्री मोदी, कैक्टस गार्डन का किया उद्घाटन
पीएम का गुजरात दौरा: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गए प्रधानमंत्री मोदी, कैक्टस गार्डन का किया उद्घाटन
हाईलाइट
  • पीएम मोदी ने किया जंगल सफारी का उद्घाटन
  • पीएम मोदी ने पूर्व सीएम केशुभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल प्राणी उद्यान का दौरा किया

डिजिटल डेस्क, गांधीनगरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी शुक्रवार को गांधीनगर से नर्मदा जिले के केवडिया पहुंचे। उन्होंने केवडिया में टूरिज्म से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इनमें आरोग्य वन और जंगल पार्क भी शामिल हैं। शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री गांधीनगर पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद केवडिया में आरोग्य वन का उद्घाटन किया। इस वन में 380 प्रजातियों की पांच लाख से अधिक औषधियां हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां गोल्फ कार्ट में बैठ पूरे वन का चक्कर लगाया, इसके अलावा सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया। एकता का संदेश देने वाले एकता मॉल और बच्चों के लिए पोषक पार्क का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने आरोग्य वन का भ्रमण भी किया। 

फोटो में देखें पीएम का गुजरात दौरा:—

पीएम मोदी ने किया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का किया दौरा। साथ में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी हैं मौजूद।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के केवडिया में कैक्टस गार्डन का उद्घाटन किया

 

पीएम मोदी ने यूनिटी ग्लो ग्राउंड का दौरा किया

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल प्राणी उद्यान का दौरा किया

 

 

 

 

 

चिल्ड्रन न्यूट्रीशन पार्क के भ्रमण के दौरान पीएम मोदी

Image

Image

डिजिटल इन्फॉर्मेशन सेंटर में नरेंद्र मोदी

डिजिटल इन्फॉर्मेशन सेंटर में नरेंद्र मोदी।

Image

पीएम मोदी ने किया जंगल सफारी का उद्घाटन

छवि

छवि

पीएम मोदी ने किया एकता मॉल का उद्घाटन
Image

पीएम मोदी ने पूर्व सीएम केशुभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि
Image

क्या है आरोग्य वन
केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी स्थित है। आरोग्य वन भारत की समृद्ध फूलों की परंपराओं, विविध पौधों के साथ-साथ कल्याण और अच्छे स्वास्थ्य के पारंपरिक तरीकों पर केंद्रित है। इस वन में पांच लाख से अधिक औषधियां हैं। यह वन 17 एकड़ में फैला है।

क्या है एकता मॉल?
प्रधानमंत्री मोदी ने केवड़िया में जिस एकता मॉल का उद्घाटन किया, वह कई खासियतों से युक्त है। इस मॉल में देश में मौजूद हस्तकलाओं और पारंपरिक उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। यहां पर पूरे देश से आए उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। जिसका उद्देश्य एकता का संदेश देना है। यह मॉल 35 हजार वर्गफुट में फैला हुआ है। मॉल में 20 एम्पोरियम हैं, जो प्रत्येक राज्य का प्रतिनिधत्व करते हैं। एकता मॉल को केवल 110 दिनों में निर्मित किया गया है।

बच्चों के लिए पोषक पार्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में बच्चों के लिए पोषक पार्क (न्यूट्रिशन पार्क) का भी उद्घाटन किया। यह दुनिया का पहला तकनीकी आधारित बच्चों के लिए पोषक पार्क है जो कि 35 हजार वर्गफुट में फैला हुआ है। पार्क में एक न्यूट्री टेन भी चलाई जाएगी। जिसके स्टेशन के नाम भी काफी रोचक रखे गए हैं। जिनके फलशाखा गृहम, पायोनागिरी, अन्नपूर्णा, पोषण पुराण, स्वस्थ भारत नाम दिए गए हैं। पार्क का उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों के जरिए पोषक भोजन के प्रति जागरूकता फैलाना है। पार्क में इसके लिए मिरर मेज, 5डी वर्चुअल रियल्टी थिएटर और ऑगुमेंटेंड रियल्टी गेम की भी व्यवस्था की गई है।

 

 

Created On :   30 Oct 2020 1:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story