PNB घोटाला : गीतांजली शोरूम का डेटा जब्त कर वापस लौटी ईडी

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में करीब 11,300 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी को लेकर अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी के आभूषण कंपनी की छतरपुर ब्रांच गीतांजलि ज्वेलर्स में इंदौर की ईडी की चार सदस्यीय टीम ने सोना, हीरा और अन्य कीमती आभूषण के दस्तावेजों की जांच की है। यहां अनुराग सिटी सेंटर में गीतांजलि ज्वेलर्स के संचालक बृजेश अग्रवाल से भी ईडी की टीम ने सघन पूछताछ की है। जांच के दौरान ईडी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, कम्प्यूटर डिस्क और अन्य सामग्रियां भी जब्त की हैं। बताया जाता है ईडी में आभूषण की खरीदी बिक्री के भी दस्तावेज खंगाले हैं।
लेनदेन का ब्यौरा खंगाला
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दो दिन से जारी जांच में फॉर्म द्वारा किए गए लेनदेन का ब्यौरा भी खंगाला है। भास्कर से चर्चा के दौरान गीतांजलि ज्वेलर्स के संचालक बृजेश अग्रवाल ने बताया की ईडी की टीम ने आभूषण की जब्ती नहीं की गई। उन्होंने बताया की पर्चेजिंग और सेल के रिकॉर्ड चेक किए गए। ईडी टीम की दूसरे दिन कार्रवाई से अनुराग सिटी सेंटर में हड़कंप मचा रहा। बताया जा रहा है कि टीम ने ज्वेलरी का वैल्यूएशन एमआरपी के आधार पर किया गया है। ज्वेलरी की खरीदी पक्के में की गई थी। जीएसटी लागू होने के बाद फॉर्म ने कच्चे में खरीदी और बिक्री तोनहीं की है टीम ने इसकी बारीकी से जांच की है।
Created On :   25 Feb 2018 10:45 PM IST












