नोएडा में चेन स्नेचिंग कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार

Police encounter with fleeing miscreants snatching chains in Noida, one arrested
नोएडा में चेन स्नेचिंग कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार
नोएडा में चेन स्नेचिंग कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक महिला की चेन स्नेचिंग कर भाग रहे दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में आने वाले सेक्टर-117 में दोपहर एक बजे के करीब पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश एक महिला की चेन खींचकर भागने लगे। सेक्टर-49 थाने के एसओ की टीम ने बदमाशों का पीछा किया, जिस दौरान पुलिस की इनसे मुठभेड़ हो गई। इसमें शामली के झिंझाना का रहने वाला प्रदीप घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया।

घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी बरामद कर ली गई है। यह बाइक पांच सितंबर को दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र से चुराई गई थी।

इस बाइक से पिछले कुछ दिनों के दौरान नोएडा में और भी कई चेन स्नेचिंग को अंजाम दिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि बदमाशों का पीछा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।

Created On :   4 Oct 2019 4:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story