केंद्रीय मंत्री के बेटे की कार के दस्तावेज नहीं जांचने पर पुलिस अधिकारी निलंबित

Police officer suspended for not checking documents of car of Union ministers son
केंद्रीय मंत्री के बेटे की कार के दस्तावेज नहीं जांचने पर पुलिस अधिकारी निलंबित
केंद्रीय मंत्री के बेटे की कार के दस्तावेज नहीं जांचने पर पुलिस अधिकारी निलंबित
पटना, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे के वाहन के दस्तावेजों की जांच न करने को लेकर रविवार को बिहार पुलिस के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया।

पटना के पुलिस आयुक्त आनंद किशोर ने दोनों पुलिसकर्मियों को अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत के वाहन के दस्तावेजों की जांच न करने पर सहायक उपनिरीक्षक(एएसआई) व कांस्टेबल को ड्यूटी से निलंबित कर दिया।

जिले के एक अधिकारी के अनुसार, किशोर ने दोनों पुलिसकर्मियों से उस वाहन की जांच करने को कहा था, जिसमें अरिजीत चौबे, उनकी पत्नी व मां यात्रा कर रही थीं। पुलिस ने वाहन को रोका, लेकिन दस्तावेज की जांच नहीं किया।

किशोर ने एएसआई देवपाल पासवान व कांस्टेबल दिलीप चंद्र के निलंबन का आदेश दिया। किशोर खुद वाहन जांच मुहिम की निगरानी कर रहे हैं।

--आईएएनएस

Created On :   8 Sept 2019 10:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story