मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अटलजी के साथ एक पुरानी तस्वीर ट्वीट की। फोटो में शिवराज सिंह, पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा अब अनमोल स्मृतियां ही शेष रह गई हैं। आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयीजी देश के सर्वमान्य नेता ही नहीं, बल्कि हमारे लिए तो ऐसे पितृतुल्य अभिभावक थे, जिनका हम सभी को स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहा।
- कोरोना की वजह से ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉन्सन का भारत दौरा टला, 26 अप्रैल को आने वाले थे दिल्ली
- कोरोना पर चर्चाः पीएम मोदी 4:30 बजे डॉक्टरों से बात करेंगे, 6 बजे फार्मा कंपनियों के साथ मीटिंग
- कोरोनाः बंगाल के स्कूलों में समय से पहले गर्मी की छुट्टियां घोषित, 9वीं से 12वीं तक लगेंगी क्लास
- दिल्ली में आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 तक लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल का ऐलान
- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला, शाही ईदगाह से समझौते की SIT जांच की मांग
शिवराज, दिग्विजय, सिंधिया, कमलनाथ को कुछ इस तरह याद आए अटल जी के साथ बिताए लम्हे
हाईलाइट
- पूर्व प्रधानंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया।
- देशभर में लोग उन्हें अपने-अपने अंदाज में याद कर रहे हैं।
- मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता उनके साथ क्लिक की गई पुरानी फोटो ट्वीट कर रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। पूर्व प्रधानंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया। देशभर में लोग उन्हें अपने-अपने अंदाज में याद कर रहे हैं। कोई उनके साथ का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर उन्हें याद कर रहा है तो कोई उनकी कही बातें और कविताएं सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने भी अटलजी की याद में उनके साथ ली गई फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की और उन्हें याद किया।


मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अटलजी के साथ फोटो ट्वीट की। उन्होंने लिखा कि अटल जी नहीं रहे। देश ने एक उच्च कोटि का देश भक्त खो दिया। मां सरस्वती उनकी जुबान पर विराजमान थी। ग्वालियर के होने के कारण उनकी असीम कृपा मुझ पर थी। हमेशा हंसमुख और उनका sense of humour गजब का था। वे भारत के संसदीय इतिहास में सदैव के लिए आदर्श रहेंगे। सादर श्रद्धांजलि।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी एक पुरानी फोटो ट्वीट की। उन्होंने लिखा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री, स्वच्छ राजनीति व आदर्श मूल्यों के परियाचक, निर्विवाद छवि, लोकतांत्रिक मूल्यों व सिद्धांतों के पक्षधर, प्रखर वक़्ता श्री अटल बिहारी वाजपेयीजी का दुःखद निधन राजनैतिक क्षेत्र की एक ऐसी क्षति है, जो अपूरणीय है। राजनीति का एक युग समाप्त हो गया।

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी एक पुरानी फोटे अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, अत्यंत दुखदायी- भारत रत्न, महान व्यक्तित्व, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी का जाना राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है, एक युग का अंत हुआ है। उनके दुखद निधन से मैंने अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्य को खो दिया है। एक सहज, सरल व्यक्तित्व, महान राष्ट्रभक्त को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि|

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अपने ट्विटर हैंडल से अटलजी के साथ की दो फोटो पोस्ट कीं। उन्होंने लिखा अटलजी के साथ अपनी यादों के चित्र शोयर कर रही हूं। एक राखी बंधवाते हुए अटलजी और दूसरा मेरे संसदीय क्षेत्र इंदौर के विकास कामों की बानगी देखते हुए। उन्होंने लिखा भारतीय राजनीति के आसमान का तेजस्वी तारा अस्त हो गया। भारत रत्न ही नहीं सचमुच भारत माता के मुकुट का दैदीप्यमान रत्न, जिसने साहित्य हो या राजनीतिक सामाजिक सौहार्द की बात हो या राजनीति संयम और सभी दलों के नेताओं को अपनी सुरम्य भाषा से प्रभावित कर, एकत्रित करके एक अनूठी मिसाल कायम की।

भाजपा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष राकेश सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ एयरपोर्ट पर क्लिक की गई पुरानी फोटो पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन वैश्विक क्षति है। अपने सर्वस्पर्शी व्यवहार से न सिर्फ देश बल्कि राष्ट्र की सीमाओं से परे विश्व में उन्होंने अलग मुकाम बनाया।