मप्र में राज्यसभा सदस्य के लिए मतदान शुरू

Polling for MP Rajya Sabha begins
मप्र में राज्यसभा सदस्य के लिए मतदान शुरू
मप्र में राज्यसभा सदस्य के लिए मतदान शुरू

भोपाल 19 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए विधानसभा परिसर में मतदान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले मतदान किया।

राज्य में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चार उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। भाजपा की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी उम्मीदवार हैं तो कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और फूलसिंह बरैया को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है। विधायकों की संख्या के आधार पर भाजपा के दो और कांग्रेस के एक सदस्य का राज्यसभा में जाना तय है।

विधानसभा परिसर में मतदान के लिए विधायक पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले मतदान किया। कोरोना संक्रमण के मददेनजर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान हो रहा है। निर्धारित दूरी पर विधायकों के बैठने के लिए कुर्सी रखी गई है वहीं कतार में भी निर्धारित दूरी पर सदस्य खड़े हुए हैं।

Created On :   19 Jun 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story