प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष को जीरो आवर का हीरो बताया

Prahlad Joshi called the Lok Sabha Speaker the hero of Zero Hour
प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष को जीरो आवर का हीरो बताया
प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष को जीरो आवर का हीरो बताया
हाईलाइट
  • प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष को जीरो आवर का हीरो बताया

नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को जीरो आवर का हीरो बताया। उन्होंने बिरला को यह उपाधि सदन में हर सांसद को जनमहत्व के ज्वलंत मुद्दे उठाने का मौका देने के कारण दी।

14 सितंबर को शुरू हुए मानसून सत्र के समापन पर अपने अभिभाषण के दौरान जोशी ने कहा, पहली बार के सांसदों के लिए मैं कहना चाहता हूं कि यह बड़ी बात है कि हमें समूचे सत्र के दौरान जीरो आवर में बोलने का मौका मिला। मैं ज्ञी पहली बार लाकसभा सदस्य निर्वाचित हुआ हूं। लेकिन मुझे लगता है किआप (बिरला) जीरो आवर के हीरो हैं। आपने हर सांसद को उचित समय दिया और आपसे सभी खुश हैं।

एसजीके

Created On :   24 Sept 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story