प्रयागराज के एसएसपी सस्पेंड
By - Bhaskar Hindi |8 Sept 2020 12:30 PM IST
प्रयागराज के एसएसपी सस्पेंड
हाईलाइट
- प्रयागराज के एसएसपी सस्पेंड
लखनऊ, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित को सस्पेंड कर दिया। मुख्यमंत्री ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था लागू नहीं कर पाने के आरोप को देखते हुए यह कदम उठाया है।
उन्हें अब डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ भेज दिया गया है।
दीक्षित को हाल ही में 16 जून को प्रयागराज का एसएसपी बनाया गया था। उन्हें सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के स्थान पर एसएसपी बनाया गया था।
गृह विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय अधिकारी के खिलाफ पुलिस ट्रांसफर और पोस्टिंग में भ्रष्टाचार के कई आरोपों की वजह से लिया गया है। दीक्षित पर जिले में कानून-व्यवस्था लागू नहीं करने का भी आरोप था।
दीक्षित पर उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के आदेश की अवहेलना का भी आरोप था।
आरएचए
Created On :   8 Sept 2020 6:00 PM IST
Tags
Next Story