राष्ट्रपति ने वायुसेना कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से किया सम्मानित

भारत का गौरव राष्ट्रपति ने वायुसेना कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से किया सम्मानित
हाईलाइट
  • बालाकोट एयर स्ट्राइक स्टार अभिनंदन वर्धमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बालाकोट एयर स्ट्राइक के स्टार अभिनंदन वर्धमान को आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीर चक्र से सम्मानित किया गया। 27 फरवरी 2019 को अभिनंदन वर्धमान ने एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में मार गिराया था। उन्हें तीन दिन तक पाकिस्तान ने अपने कब्जे में रखा था। उसके बाद अभिनंदन पाकिस्तान से भारत लौटे। इंडियन वायु सेना ने उन्हें प्रमोट करते हुए ग्रुप कैप्टन का पद दिया। यह पद भारतीय सेना में कर्नल रैंक के समतुल्य होता है। 


दरअसल पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की गई थी जिसके बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में प्नवेश करने की कोशिश की थी। पाकिस्तान की ओर से की गई इस कोशिश पर भारत ने पानी फेर दिया। 

 भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के F-16 विमान को गिरा दिया था लेकिन उनका विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया था, बाद वह पीओके में पहुंच गए थे। जहां उन्हें पाकिस्तानी सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया था। भारत के दबाव में पाकिस्तान ने उन्हें सकुशल भारत को वापस सौंपा गया।

 

Created On :   22 Nov 2021 6:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story