- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- President Ram Nath Kovind handed over new LPG connections to 20 women
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राष्ट्रपति ने त्रिपुरा में 20 महिलाओं को सौंपे LPG कनेक्शन
हाईलाइट
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने त्रिपुरा की दो दिनी यात्रा के बाद शुक्रवार को दिल्ली लौट आए हैं।
- राष्ट्रपति कोविंद ने यात्रा के दूसरे दिन अगरतला में राजभवन में 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के तहत 20 गरीब महिला लाभार्थियों को तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी LPG) कनेक्शन वितरित किए।
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मोदी सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक है। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन वितरित किए जा रहे हैं।
डिजिटल डेस्क,अगरतला। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने त्रिपुरा की दो दिनी यात्रा के बाद शुक्रवार को दिल्ली लौट आए हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने यात्रा के दूसरे दिन अगरतला में राजभवन में 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के तहत 20 गरीब महिला लाभार्थियों को तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी LPG) कनेक्शन वितरित किए। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को मोदी सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक है। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन वितरित किए जा रहे हैं।
#PresidentKovind hands over LPG connection documents to beneficiaries under Pradhan Mantri Ujjwala Yojana at Raj Bhavan in Agartala, Tripura pic.twitter.com/klSAj7Yf4H
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 8, 2018
इस अवसर पर त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय और मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब भी मौजूद थे। कार्यक्रम में त्रिपुरा राज्यपाल तथगता राय ने कहा कि पीएमयूवाई कार्बन उत्सर्जन को एलपीजी सिलेंडरों में स्थानांतरित करके कार्बन उत्सर्जन को कम करने का एक उत्कृष्ट कदम है। उन्होंने कहा कि जलती हुई लकड़ी और कोयले पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए समान रूप से हानिकारक है।
शुक्रवार की सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यपाल की एक पुस्तक का विमोचन भी किया। राष्ट्रपति कोविंद ने दिल्ली रवाना होने से पहले त्रिपुरा शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ और युवा मामलों के मंत्री मनोज कांती देब से मुलाकात कर बातचीत भी की। राष्ट्रपति ने अपनी यात्रा के पहले दिन गोमती जिले के उदयपुर शहर और दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम में 73 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन किया था और त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में मातारी मंदिर परिसर के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी थी।
#PresidentKovind lays foundation stone for the re-development of Matabari Temple in Udaipur, Tripura; pays his respects pic.twitter.com/4ifJiV6iDh
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 7, 2018
जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक नागरिक स्वागत समारोह में भाग लिया था। इस कार्यक्रम के दौरान त्रिपुरा के बेटे-बेटियों की खूब तारीफ की थी। इस मौके पर उन्होंने 'रानी' अनानास किस्म को त्रिपुरा के राज्य फल के रूप में घोषित किया।
क्वीन पाईनेपल को त्रिपुरा का ‘स्टेट फ्रूट’ घोषित किए जाने पर मुझे प्रसन्नता हुई है। हाल ही में इसकी पहली खेप का खाड़ी के देशों में निर्यात किया गया है। इसे त्रिपुरा द्वारा विश्व-व्यापार से जुड़ने में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जाना चाहिए - राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 7, 2018
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कलाम की राह पर कोविंद, राष्ट्रपति भवन में नहीं होंगे धार्मिक कार्यक्रम
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सागर पहुंचे
दैनिक भास्कर हिंदी: महबूबा : माता वैष्णो का रूप थी बच्ची, उसके साथ ऐसा क्यों?, राष्ट्रपति ने भी बताया 'शर्मनाक'
दैनिक भास्कर हिंदी: पद्मश्री से सम्मानित हुए अभिनेता मनोज जोशी, चाणक्य के किरदार से मिली पहचान