बंगाल : पीएम की रैली में गिरा पंडाल, 22 जख्मी, घायलों से मिले मोदी
- पीएम मोदी बंगाल के मिदनापुर जाएंगे।
- पीएम मोदी ‘मिशन बंगाल’ की भी शुरुआत करेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ममता के गढ़ पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित करेंगे।
डिजिटल डेस्क, कोलकत्ता। ममता के गढ़ में किसान रैली को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी के कार्यक्रम में पंडाल गिरने से हादसा हो गया। मिदनापुर के जंगलमहल में पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए बनाया गया पंडाल भाषण के दौरान गिर गया। जिससे 22 लोग घायल हो गए। इस दौरान पीएम मोदी ने अपना भाषण बीच में रोक दिया और अपनी सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवानों को घायलों की मदद के लिए तुरंत भेज दिया। इसके बाद पीएम मोदी खुद घायलो से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। जब मोदी एक घायल लड़की से मिले तो उत्साहित लड़की ने ऑटोग्राफ मांगा। उन्होंने भी देर नहीं लगाई और ऑटोग्राफ दिया। एक अन्य घायल से मुलाकात के दौरान मोदी ने कहा कि बहुत हिम्मत है बेटा तुम्हारे भीतर तुम तुरंत ठीक हो जाओगे। इस पूरी घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी ट्वीट करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
मिशन 2019 की तैयारी में जुटे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ममता बनर्जी पर जमकर जुबानी हमला किया है। मिदनापुर में किसान रैली को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उनके आगमन से पहले छिड़े पोस्टर वॉर का जिक्र करते हुए कहा, "आज मेरे स्वागत में उन्होंने हजारों झंडे और पोस्टर लगाए। मैं इसलिए उनका आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने हाथ जोड़कर मेरा स्वागत किया। पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल का हाल बेहाल हो गया है। बंगाल में कुछ भी करना मुश्किल हो गया है। यहां में सिंडेकेट को चढ़ावे दिए बिना कोई काम नहीं होता है। सिंडिकेट को चढ़ावा दिए बिना कॉलेज में दाखिला तक नहीं होता है। पीएम ने कहा, "ये सिंडिकेट है जबरन वसूली का, ये सिंडिकेट है किसानों से उनका लाभ छीनने का, ये सिंडिकेट है अपने विरोधी की हत्या करने वालों का, ये सिंडीकेट है गरीब पर अत्याचार करने का।"
पीएम मोदी ने कहा कि क्या बंगाल में लेफ्ट से मुक्ति इसी मसीबत के लिए आई थी। पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया। पीएम ने कहा कि दशकों के वामपंथी शासन ने पश्चिम बंगाल को जिस हाल में पहुंचाया, आज बंगाल की हालात उससे भी बदतर होती जा रही है। मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा, यहां काम कर रहा सिंडीकेट सिर्फ वोट बैंक की खातिर बनाया गया है, और सत्ता में बने रहने के लिए उसका इस्तेमाल हो रहा है। यह पश्चिम बंगाल के बाकी लोगों को कतई अलग-थलग कर देता है। पीएम मोदी यहां एक जन रैली को संबोधित करने के साथ खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के केंद्र के फैसले के बारे में लोगों को जानकारी भी दे रहे है। पीएम मोदी के लिए 2019 के लोकसभा चुनावों में बंगाल में जीत दर्ज करना जरूरी है। जिसके मद्देनज़र पीएम मोदी ने ‘मिशन बंगाल’ की भी शुरुआत कर दी है।
बीजेपी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में अपनी स्थिति मजबूत की है और राज्य में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी है। राज्य के हाल में हुए पंचायत चुनावों में व उपचुनावों में बीजेपी मजबूत बनकर सामने आई है। पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 29 जून को पुरुलिया जिले में एक जनसभा को संबोधित किया था। शाह के दौरे के महज 15 दिन बाद ही मिदनापुर में पीएम की यह रैली हो रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली यह बताती है कि लोकसभा चुनावों के लिये बंगाल हमारे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले राज्यों में से एक है। उन्होंने कहा कि हम न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिये पीएम मोदी जी को सम्मानित करना चाहते हैं।
केंद्रीय कैबिनेट ने हाल में धान सहित सभी 14 अधिसूचित खरीफ फसलों के एमएसएफ में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। मोदी दोपहर 12.30 मिदनापुर पहुंचेंगे और मिदनापुर कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम के मिदनापुर में चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले चिकमंगलूर से बीजेपी सांसद और कर्नाटक बीजेपी की महासचिव शोभा करंदलाजेकी सांसद ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए पश्चिम बंगाल को इस्लामिक रिपब्लिक करार दिया है। शोभा करंदलाजे ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ""वेलकल टू इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ वेस्ट बंगाल!!
Created On :   16 July 2018 8:34 AM IST