असम के दीफू पहुंचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य के सात नए कैंसर अस्पतालों का करेंगे उद्घाटन

असम असम के दीफू पहुंचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य के सात नए कैंसर अस्पतालों का करेंगे उद्घाटन
हाईलाइट
  • दीफू में शांति
  • एकता और विकास रैली को संबोधित करेंगे पीएम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दीफू पहुंचें। आज पीएम असम को बंपर सौगात  देने जा रहे है। पीएम राज्य के सात नए कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे।  पीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी शिक्षा क्षेत्र से जुडी कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।  पीएम अमृत सरोवर परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में "शांति, एकता और विकास रैली" को संबोधित करेंगे। पीएमओ ने बताया है  कि दोपहर करीब 01:45 बजे प्रधानमंत्री असम मेडिकल कॉलेज डिब्रूगढ़ पहुंचेंगे और डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी  डिब्रूगढ़, कोकराझार, बारपेटा, दरांग, तेजपुर, लखीमपुर और जोरहाट में बने कैंसर अस्पतालों की उद्घाटन करेंगे। साथ ही परियोजना के दूसरे चरण के तहत धुबरी, नलबाड़ी, गोलपारा, नगांव, शिवसागर, तिनसुकिया और गोलाघाट में बनने वाले सात नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला भी रखेंगे।

 

 

 

 

 

 

Created On :   28 April 2022 2:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story