- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Priyanka gandhi vadra attack modi government on economy on employment
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रियंका का केंद्र सरकार पर हमला- चंगा सी बोलने वाले 'बेरोजगारी' पर चुप क्यों ?

हाईलाइट
- प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला
- बेरोजगारी मुद्दों पर सरकार को घेरा
- इंफोसिस की खबर का दिया हवाला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर हमला किया है। प्रियंका ने बेरोजगारी के मुद्दों पर मोदी सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने इंफोसिस में हो रही छंटनी की खबर को आधार बनाते हुए सरकार को निशाने पर लिया है।
प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा कि, विदेशों में जाकर सब चंगा सी कहने सब ठीक तो नहीं हो जाएगा, कहीं से भी रोजगार बढ़ने नए रोजगार पैदा होने की खबर नहीं आ रही। नामी गिरामी कंपनियों ने लोगों को निकालना शुरू कर दिया है। चंगा सी बोलने वाले हैं एकदम चुपी सी। क्यों ?
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ह्यूस्टन में एक सभा को संबोधित किया था। तब उन्होंने कहा था कि भारत में सब चंगा सी। बता दें प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। इससे पहले उन्होंने पॉवर कोर्पोरेशन के कर्मचारियों के भविष्य निधि में हुए घोटाले को लेकर सवाल उठाए थे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर मारी एंट्री, सबसे पहले इनको किया फॉलो
दैनिक भास्कर हिंदी: मुख्यमंत्री योगी, मायावती व प्रियंका गांधी ने इसरो के प्रयास को सराहा
दैनिक भास्कर हिंदी: बाराबंकी की छात्रा के सवाल पर प्रियंका गांधी बोली- बीजेपी जवाब दो
दैनिक भास्कर हिंदी: योगी के सोनभद्र दौरे पर बोलीं प्रियंका गांधी- अपना फर्ज पहचानना अच्छा है