पटना में दिनदहाड़े प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या
- पटना में दिनदहाड़े प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या
पटना, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में बुधवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। फिलहाल हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टी़ पी़ एस़ कॉलेज के राजनीतिक शास्त्र के प्रोफेसर शिव नारायण राम (55) बुधवार को अपने घर से कॉलेज जा रहे थे तभी चांदमारी रोड पर बाइक सवार अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी और मौके से भाग निकले। घायल अवस्था में प्रोफेसर को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। इसबीच, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी से फूटेज जुटाकर मामले की जांच कर रही है।
दिनदहाड़े प्रोफेसर की हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने चांदमारी रोड जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
Created On :   29 Jan 2020 6:01 PM IST