- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Pushpendra encounter case: AAP demands SIT investigation
दैनिक भास्कर हिंदी: पुष्पेंद्र मुठभेड़ मामला : आप ने की एसआईटी जांच की मांग

बांदा, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले की पुलिस द्वारा पुष्पेंद्र यादव को कथित मुठभेड़ में मार देने के मामले में शुक्रवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में उच्च न्यायालय की निगरानी में एसआईटी से जांच कराने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले की अगुआई में दो दर्जन पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा और कहा, झांसी जिले में पुलिस ने पुष्पेंद्र सिंह यादव को कथित मुठभेड़ में मारने का दावा किया है। जबकि उसके परिजन और अन्य सभी इसे फर्जी मुठभेड़ करार दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में उच्च न्यायालय की निगरानी में विशेष जांच टीम (एसआईटी) से जांच कराना आवश्यक हो गया है।
चुनाले ने कहा, यदि राज्य सरकार की नजर में यह मुठभेड़ वाकई सही है तो उसे बिना देर किए जांच को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर सीबीआई जैसी अन्य एजेंसी से कराने का आदेश दे देना चाहिए था, मगर ऐसा न कर सरकार अपनी छीछालेदर करवा रही है।
उन्होंने कहा, एक सच्चाई यह भी है कि मुठभेड़ मामले में झांसी के एसएसपी कहते हैं कि छुट्टी पर गए इंस्पेक्टर कानपुर से अकेले निजी कार से मोठ वापस लौट रहे थे, तब पुष्पेंद्र ने उनपर हमला किया था। और इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान कहते हैं कि वह थाने से एक सिपाही के साथ निजी कार से गश्त पर निकले थे, तब हमला हुआ। इन अधिकारियों के विरोधाभाषी बयानों से ही पूरा मामला संदिग्ध हो जाता है।
-- आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl