अयोध्या राम मंदिर का प्रस्ताव लाएं राहुल गांधी, वसीम रिजवी ने लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी इन दिनों अयोध्या के राम मंदिर मामले पर प्रस्ताव लाने के कारण चर्चा में हैं। रिजवी ने अब इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक पत्र लिख कर निशाना साधा है। रिजवी द्वारा लिखे गए इस ख़त में उन्होंने राहुल से अयोध्या राम मंदिर के लिए प्रस्ताव रखने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ में मस्जिद-ए-अमन के निर्माण के लिए भी प्रस्ताव लाने की दरख्वास्त की है साथ ही अपने इस अभियान के लिए राहुल गांधी से समर्थन की भी मांग की है। अयोध्या के राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के अहम मुद्दे पर वसीम रिजवी ने रविवार मीडिया को प्रेस नोट जारी किया। इस प्रेस नोट में वासिम ने राहुल गांधी को कट्टरपंथी मुल्लाओं को परदे के पीछे से समर्थन देनी की नीति ख़त्म करने की मांग की है। उन्होंने राहुल गांधी से मंदिर मुद्दे पर खुल कर सामने आने की मांग की है।
लखनऊ में मस्जिद बनाने का सुझाव दे चुके हैं रिजवी
बता दें वसीम रिजवी ने अयोध्या विवाद के सन्दर्भ में एक प्रस्ताव सामने रखा है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि अयोध्या की विवादित जमीन पर भगवान् श्रीराम का मंदिर बना देना चाहिए जिससे हिन्दुओं और मुसलामानों के बीच का तमाम विवाद समाप्त हो जाएगा और पूरे देश में शांति कायम होगी। वहीं उन्होंने मस्जिद बनाने की उठ रही मांगों पर कहा है कि मंदिर को अयोध्या के बजाय लखनऊ बनाना अधिक बेहतर होगा। इस प्रस्ताव में लखनऊ के हुसैनाबाद में घंटा घर के सामने स्थित शिया वक्फ बोर्ड की जमीन पर मस्जिद के निर्माण का सुझाव दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मस्जिद के नाम मस्जिद-ए-अमन रखने का सुझाव भी दिया है। मीडिया में जारी किए गए इस प्रेस नोट में वसीम रिजवी ने लिखा है राहुल गांधी को को चाहिए कि वे अपनी देश भक्ति और राम भक्ति का परिचय दें।
Created On :   18 March 2018 9:45 PM IST