राहुल गांधी अम्फान से हुए विनाश से विचलित
नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवात अम्फान से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी तूफान से हुए जानमाल के नुकसान पर चिंता व्यक्त की।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, चक्रवात अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हुई व्यापक तबाही परेशान करने वाली है। इसके चलते प्रभावित हुए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
उन्होंने आगे कहा, मैं संकट की इस घड़ी में दोनों ही राज्यों के बहादुर लोगों के साथ खड़ा हूं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि तूफान ने राज्य के बड़े हिस्से में बिजली, इंटरनेट कनेक्शन और अन्य संचार साधनों को ठप करने के अलावा कम से कम 72 लोगों की जान ले ली, जबकि कई अन्य लोग अब बेघर हो गए हैं।
उन्होंने कहा, मैंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वे राज्य के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें, मुख्य रूप से बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के तटीय जिलों में चक्रवात ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है।
Created On :   22 May 2020 1:30 PM IST