राहुल गांधी का वार, पीएम मोदी के दिल में दलितों के लिए जगह नहीं

Rahul Gandhi join protest over SC ST atrocities bill at Jantar Mantar Delhi
राहुल गांधी का वार, पीएम मोदी के दिल में दलितों के लिए जगह नहीं
राहुल गांधी का वार, पीएम मोदी के दिल में दलितों के लिए जगह नहीं
हाईलाइट
  • SC/ST एक्ट और आरक्षण को लेकर जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट।
  • राहुल गांधी और CPI (M) के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी लिया हिस्सा।
  • राहुल गांधी ने कहा- पीएम के दिल में दलितों के लिए जगह नहीं।


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार से नाराज दलित समुदाय के लोग देशभर में विरोध- प्रदर्शन कर रहे हैं। SC/ST एक्ट और आरक्षण से जुड़े मामलों को लेकर दलित समुदाय के लोग दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और CPI (M) के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी हिस्सा लिया है। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, पीएम मोदी के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है।

 

 

अगर मोदी जी के दिल में दलितों के लिए जगह होती तो देश में दलितों के लिए राजनीति कुछ अलग होती। राहुल ने कहा जब मोदी जी सीएम के पद पर थे तब उन्होंने अपनी एक किताब में लिखा था- दलितों को सफाई करने से आनंद मिलता है। यही उनकी विचारधारा है। 

 

 


राहुल गांधी ने कहा, जहां बीजेपी की सरकार है वहां दलितों पर अत्याचार हो रहा है। इनकी मानसिकता और विचारधारा दलित विरोधी है। 

 

 

चुनाव को लेकर भी राहुल गांधी ने कहा हम मिलकर 2019 में बीजेपी और पीएम मोदी को हराएंगे।

Created On :   9 Aug 2018 1:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story