- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Rahul Gandhi to begin second-leg of Navsarjan yatra inGujarat today
दैनिक भास्कर हिंदी: 'विकास को क्या हुआ, ये कैसे पागल हुआ, ये झूठ सुन-सुन के पागल हुआ'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के चुनावी माहौल में सियासत और गर्मा गई है। सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने दूसरे चरण की 'जनसर्जन यात्रा' की शुरुआत कर दी है। यात्रा के पहले दिन राहुल ने खेड़ा जिले के रस्का गांव से नवसर्जन यात्रा शुरू की। बीते दिनों राहुल गांधी गुजरात के तीन दिन के दौरे पर थे, जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा । राहुल गांधी 9 से 11 अक्टूबर यानि दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह पश्चिमी गुजरात में रोड शो करेंगे और कई जिलों में जाएंगे। अपने पिछले गुजरात दौरे की तरह ही इस बार भी राहुल वहां कई मंदिरों में दर्शन करने जाएंगे। पिछले दौरे के दौरान राहुल गांधी ने अपनी यात्रा की शुरुआत गुजरात के द्वारका मंदिर में दर्शन कर की थी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इससे पहले शनिवार और रविवार को गुजरात दौरे पर थे।
नाडियाड जिले में राहुल जी का आगमन..। #GujaratNavsarjanYatra pic.twitter.com/UHKAw4jOzG
— Jitu Patwari (@jitupatwari) October 9, 2017
खेड़ा में राहुल की सभा
जनसभा में राहुल गांधी गुजरात के विकास पर तंज कसे। राहुल ने कहा कि गुजरात के विकास को क्या हुआ, ये कैसे पागल हुआ, झूठ सुन-सुन के पागल हुआ। कांग्रेस यहां आएगी तो आपकी सरकार चलेगी, छोटे से छोटा काम आपसे पूछकर करेंगे। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी का गुजरात मॉडल फेल है, ये गुजरात को मालूम है। हम आप अपने मन की बात नहीं सुनाएंगे, बल्कि आपके मन की बात सुनेंगे।
अमित शाह के बेटे पर राहुल का ट्वीट
अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर पर एक वेबसाइट के खुलासे पर भी राहुल ने ट्वीट किया है। जय शाह की कंपनी पर बीजेपी के सरकार में आने के बाद 16000 हजार गुना टर्नओवर में इजाफे का आरोप है।
मोदीजी, जय शाह- 'जादा' खा गया|
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 9, 2017
आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए
Rahulji addressing public meeting at Khatraj Chokdi, Kheda. #GujaratNavsarjanYatra pic.twitter.com/SIhpO4J0l8
— Bharat Solanki (@BharatSolankee) October 9, 2017
Congress VP Rahul Gandhi is received at Ahmedabad by @ashokgehlot51, @ahmedpatel and @BharatSolankee. #GujaratNavsarjanYatra pic.twitter.com/apmn7YGEib
— Congress (@INCIndia) October 9, 2017
ये है राहुल का कार्यक्रम
सोमवार सुबह 10 बजे कांग्रेस उपाध्यक्ष दिल्ली से अहमदाबाद हवाई अड्डा पहुंचें। यहां से वह हाथीजन सर्किल जाएंगे और इसके बाद जिभाईपुरा और खेड़ा के लिए रवाना होंगे। यहां अमूल के कार्यक्रम में उनका स्वागत किया जाएगा। जिभाईपुरा से वह संतराम मंदिर जाएंगे। यह मंदिर सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक माना जाता है। यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग पूजा-अर्चना करते हैं। मंदिर में दर्शन करने के बाद राहुल सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म स्थान नदियाड का दौरा करेंगे। नंदियाड के बाद वो आणंद के पेटलाड शहर जाएंगे और वहां लोगों को संबोधित करेंगे। डेरदद्दा गांव में वह महिला दुग्ध को-ऑपरेटिव के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। आणंद के बाद वह वडोदरा के सयाजी हॉल में कारोबारी प्रतिनिधियों और प्रोफेशनल्स से मुलाकात करेंगे।
Navsarjan with Rahul continues as our VP travels to Gujarat to meet the people and address their issues. #GujaratNavsarjanYatra pic.twitter.com/WUbl07E3HN
— Congress (@INCIndia) October 8, 2017
10 अक्टूबर को कांग्रेस उपाध्यक्ष वडोदरा में बाबा साहेब आंबेडकर की ‘संकल्प भूमि’ जाएंगे। इसके बाद वह आशा कार्यकर्ताओं, किसानों से मुलाकात करेंगे। राहुल वडेली, छोटा उदेपुर में आम लोगों संबोधित भी करेंगे। दौरे के अंतिम दिन 11 अक्टूबर को राहुल दाहोद जिले में अनुसूचित जनजाति के छात्रों के साथ बैठक करेंगे। दाहोद में ही वह कबीर मंदिर देखने जाएंगे।
कांग्रेस नहीं करना चाहती किसी तरह की चूक
राहुल गांधी का पिछले एक महीने के भीतर यह गुजरात का दूसरा दौरा है। पहले दौरे के दौरान गुजरातियों ने राहुल का खूब गर्म जोशी से स्वागत किया था। पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कांग्रेस उपाध्यक्ष का स्वागत किया था। बता दें गुजरात में 2017 के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही कमर कस ली है। गुजरात चुनाव महज चुनाव नहीं है। यह साख की लड़ाई है। बीजेपी 2 दशक से गुजरात की सत्ता पर काबिज है। साथ ही यह पीएम मोदी का गृहराज्य भी है, जिसके बाद यहां हार या जीत ‘प्रतिष्ठा का सवाल’ है। देश में वापसी के लिहाज से कांग्रेस के लिए गुजरात बहुत महत्व रखता है।
स्वास्थ्य योजना: आरोग्य संजीवनी पॉलिसी खरीदने के 6 फ़ायदे
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आरोग्य संजीवनी नीति का उपयोग निस्संदेह कोई भी व्यक्ति कर सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह बिल्कुल सस्ती है और फिर भी आवेदकों के लिए कई गुण प्रदान करती है। यह रुपये से लेकर चिकित्सा व्यय को कवर करने में सक्षम है। 5 लाख से 10 लाख। साथ ही, आप लचीले तंत्र के साथ अपनी सुविधा के आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। आप ऑफ़लाइन संस्थानों की यात्रा किए बिना पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर सकते हैं। आरोग्य संजीवनी नीति सामान्य के साथ-साथ नए जमाने की उपचार सेवाओं को भी कवर करने के लिए लागू है। इसलिए, यह निस्संदेह आज की सबसे अच्छी स्वास्थ्य योजनाओं में से एक है।
• लचीला
लचीलापन एक बहुत ही बेहतर पहलू है जिसकी किसी भी प्रकार की बाजार संरचना में मांग की जाती है। आरोग्य संजीवनी पॉलिसी ग्राहक को अत्यधिक लचीलापन प्रदान करती है। व्यक्ति अपने लचीलेपन के आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकता है। इसके अलावा, ग्राहक पॉलिसी के कवरेज को विभिन्न पारिवारिक संबंधों तक बढ़ा सकता है।
• नो-क्लेम बोनस
यदि आप पॉलिसी अवधि के दौरान कोई दावा नहीं करते हैं तो आरोग्य संजीवनी पॉलिसी नो-क्लेम बोनस की सुविधा देती है। उस स्थिति में यह बोनस आपके लिए 5% तक बढ़ा दिया जाता है। आपके द्वारा बनाया गया पॉलिसी प्रीमियम यहां आधार के रूप में कार्य करता है और इसके ऊपर यह बोनस छूट के रूप में उपलब्ध है।
• सादगी
ग्राहक के लिए आरोग्य संजीवनी पॉलिसी को संभालना बहुत आसान है। इसमें समान कवरेज शामिल है और इसमें ग्राहक के अनुकूल विशेषताएं हैं। इस पॉलिसी के नियम और शर्तों को समझने में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। इससे पॉलिसी खरीदना आसान काम हो जाता है।
• अक्षय
आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य नीति की वैधता अवधि 1 वर्ष है। इसलिए, यह आपके लिए अपनी पसंद का निर्णय लेने के लिए विभिन्न विकल्प खोलता है। आप या तो प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं या योजना को नवीनीकृत कर सकते हैं। अंत में, आप चाहें तो योजना को बंद भी कर सकते हैं।
• व्यापक कवरेज
यदि कोई व्यक्ति आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के साथ खुद को पंजीकृत करता है तो वह लंबा कवरेज प्राप्त कर सकता है। यह वास्तव में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों से संबंधित बहुत सारे खर्चों को कवर करता है। इसमें दंत चिकित्सा उपचार, अस्पताल में भर्ती होने के खर्च आदि शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती होने से पहले से लेकर अस्पताल में भर्ती होने के बाद तक के सभी खर्च इस पॉलिसी द्वारा कवर किए जाते हैं। इसलिए, यह नीति कई प्रकार के चिकित्सा व्ययों के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक समग्र दृष्टिकोण है।
• बजट के अनुकूल
आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य योजना एक व्यक्ति के लिए बिल्कुल सस्ती है। यदि आप सीमित कवरेज के लिए आवेदन करते हैं तो कीमत बिल्कुल वाजिब है। इसलिए, जरूरत पड़ने पर आप अपने लिए एक अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल का विकल्प प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आरोग्य संजीवनी नीति समझने में बहुत ही सरल नीति है और उपरोक्त लाभों के अलावा अन्य लाभ भी प्रदान करती है। सभी सामान्य बीमा कंपनियां ग्राहकों को यह पॉलिसी सुविधा प्रदान करने के लिए बाध्य हैं। हालांकि, यह सरकार द्वारा प्रायोजित नहीं है और ग्राहक को इस पॉलिसी की सेवाएं प्राप्त करने के लिए भुगतान करना होगा। इसके अलावा, अगर वह स्वस्थ जीवन शैली का पालन करता है और उसे पहले से कोई मेडिकल समस्या नहीं है, तो उसे इस पॉलिसी को खरीदने से पहले मेडिकल टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। हालाँकि, इस नीति के लिए आवेदन करते समय केवल नीति निर्माताओं को ही सच्चाई का उत्तर देने का प्रयास करें।
SSC MTS Cut Off 2023: जानें SSC MTS Tier -1 कटऑफ और पिछले वर्ष का कटऑफ
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत में केंद्रीय सरकारी नौकरियों की मुख्य भर्तियों हेतु अधिसूचना तथा भर्तियों हेतु परीक्षा का आयोजन करता रहा है। हाल ही में एसएससी ने SSC MTS और हवलदार के लिए अधिसूचना जारी किया है तथा इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन भी 18 जनवरी 2023 से शुरू हो चुके हैं और यह ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी 2023 तक जारी रहने वाला है। आवेदन के बाद परीक्षा होगी तथा उसके बाद सरकारी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु परीक्षा दो चरणों (टियर-1 और टियर-2) में आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है। इस वर्ष आयोग ने Sarkari Job एसएससी एमटीएस भर्ती के तहत कुल 12523 पदों (हवलदार हेतु 529 पद) पर अधिसूचना जारी किया है लेकिन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती संख्या अभी अनिश्चित मानी जा सकती है। आयोग के द्वारा एसएससी एमटीएस भर्ती टियर -1 परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जा सकती है और इस भर्ती परीक्षा हेतु SSC MTS Syllabus भी जारी कर दिया गया है।
SSC MTS Tier 1 Cut Off 2023 क्या रह सकता है?
एसएससी एमटीएस कटऑफ को पदों की संख्या तथा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या प्रभवित करती रही है। पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष भर्ती पदों में वृद्धि की गई है और संभवतः इस वर्ष आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है तथा इन कारणों से SSC MTS Cut Off 2023 बढ़ सकता है लेकिन यह उम्मीदवार के वर्ग तथा प्रदेश के ऊपर निर्भर करता है। हालांकि आयोग के द्वारा भर्ती पदों की संख्या अभी तक सुनिश्चित नहीं कि गई है।
SSC MTS Tier 1 Expected Cut Off 2023
हम आपको नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से वर्ग के अनुसार SSC MTS Expected Cut Off 2023 के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 100-110
• ओबीसी 95 -100
• एससी 90-100
• एससी 80-87
• पुर्व सैनिक 40-50
• विकलांग 91-95
• श्रवण विकलांग 45-50
• नेत्रहीन 75-80
SSC MTS Cut Off 2023 – वर्ग के अनुसार पिछले वर्ष का कटऑफ
उम्मीदवार एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु पिछले वर्षों के कटऑफ को देखकर SSC MTS Cut Off 2023 का अनुमान लगा सकते हैं। इसलिए हम आपको उम्मीदवार के वर्गों के अनुसार SSC MTS Previous Year cutoff के बारे में निम्नलिखित टेबल के माध्यम से बताने जा रहे हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 110.50
• ओबीसी 101
• एससी 100.50
• एससी 87
• पुर्व सैनिक 49.50
• विकलांग 93
• श्रवण विकलांग 49
• नेत्रहीन 76
SSC MTS के पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 11994 मल्टीटास्किंग और 529 हवलदार के पदों को भरा जाएगा। योग्यता की बात करें तो MTS के लिए उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा हवलदार के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता यही है।
ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बेहद ही जरूरी है, कि परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से करें और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: वीरभद्र सिंह होंगे हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट
दैनिक भास्कर हिंदी: 'मोदी जी हमें सौंप दें सरकार, 6 महीने में पूरे कर देंगे सारे वादे'
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल गांधी पर तंज - 'इटैलियन चश्मा उतारकर देखो गुजरात का विकास'
दैनिक भास्कर हिंदी: उद्योगपतियों के साथ किसानों की मेहनत से चलता है देश : राहुल गांधी