- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Railways ran only 56 Shramik Special trains in last 2 days
दैनिक भास्कर हिंदी: रेलवे ने पिछले 2 दिनों में सिर्फ 56 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाईं

हाईलाइट
- रेलवे ने पिछले 2 दिनों में सिर्फ 56 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाईं
नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। राज्य सरकारों द्वारा श्रमिक विशेष ट्रेनों की गिरती मांग के बीच रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी.के. यादव ने कहा कि रेलवे ने 2 दिनों में केवल 56 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।
यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमने पिछले दो दिनों में केवल 56 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें संचालित की हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में इन ट्रेनों की मांग 250 से घटकर 137 हो गई है।
राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने इससे पहले कम मांगों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं को रोकने की खबरों को खारिज कर दिया था और कहा था कि यह तब तक चलेगा जब तक राज्य सरकार की मांगें बंद नहीं हो जातीं।
भारतीय रेलवे ने देशभर में फंसे हुए प्रवासी कामगारों, छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के परिवहन के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाना शुरू किया है। रेलवे ने अब तक 4,286 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 58 लाख से अधिक लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत नहीं कर अफगान क्षेत्र का उपयोग, पाकिस्तान दावा झूठा : काबुल
दैनिक भास्कर हिंदी: वेद मारवाह का गोवा में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : 25 जिलों में नौकरी करने वाली शिक्षिका गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: तेजस्वी ने खुद टांगा बैनर, प्रवासी मजदूरों को लेकर नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्य प्रदेश : भाजपा ने 24 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए नियुक्त किए प्रभारी