राजस्थान : चित्तौड़गढ़ में बाढ़ में फंसे 300 छात्रों को सुरक्षित निकाला गया

Rajasthan: 300 students stranded in Chittorgarh rescued
राजस्थान : चित्तौड़गढ़ में बाढ़ में फंसे 300 छात्रों को सुरक्षित निकाला गया
राजस्थान : चित्तौड़गढ़ में बाढ़ में फंसे 300 छात्रों को सुरक्षित निकाला गया

जयपुर, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। भारी बारिश के बाद बाढ़ के कारण रावतभाटा के उप-ब्लॉक में दो दिन से अपने स्कूल में फंसे 350 में 300 छात्रों को सोमवार को सुरक्षित निकाल लिया गया और उन्हें उनके घर पहुंचा दिया गया।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राणा प्रताप सागर बांध से पानी छोड़े जाने के बाद शनिवार को करीब 350 छात्र अपने स्कूल में फंस गए। इस पानी से वह पुलिया भी पानी में डूब गई जिससे स्कूल, दूसरे इलाके से जुड़ता है।

इस वह से छात्रों को दो रात अपने स्कूल में गुजारनी पड़ी।

बाढ़ के बाद राज्य प्रशासन मशीनरी हरकत में आई और संबंधित अधिकारियों को खाना, पानी, दवा, चिकित्सक व जो भी अन्य जरूरत थी, उसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त कलेक्टर मुकेश कुमार कलल ने कहा, जब पानी कम हो गया तो हम बच्चों को बाहर लाए और उन्हें उनके घर छोड़ने की प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारी बचाव अभियान की निजी तौर पर निगरानी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 50 छात्र अभी भी स्कूल में है और उन्हें एक घंटे में बाहर निकाल लिया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि छात्र दहशत में नहीं आए क्योंकि शिक्षक व पूरे स्कूल के कर्मचारी मुश्किल समय में वहां थे।

उन्होंने कहा, हमने सुरक्षा से जुड़े सभी इंतजाम किए थे।

उन्होंने कहा, बहुत से छात्र पहले ही घर पहुंच चुके हैं, जबकि बाकी छात्र भी एक घंटे में पहुंचेंगे।

Created On :   16 Sept 2019 5:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story