वसुंधरा के खिलाफ कांग्रेस ने जसवंत के बेटे को उतारा, बीजेपी-कांग्रेस दोनों की लिस्ट जारी
- अब तक भाजपा अपने 170 उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है
- कांग्रेस के 184 उम्मीदवार अब तक हो चुके हैं पूरे
- भाजपा ने रवाई माधोपुर से आशा कुमारी को बनाया प्रत्याशी
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों की तारीख तय होने के बाद कांग्रेस ने दूसरी तो भाजपा ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। अपनी दूसरी सूची में कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों को शामिल किया है, जिसके बाद अब तक कांग्रेस के 184 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस ने झालरापाटन से मानवेंद्र सिंह को टिकट दिया है। मानवेन्द्र सीनियर भाजपा लीडर जसवंत सिंह के बेटे हैं । वे कुछ दिन पहले ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में गए हैं।
दूसरी तरफ भाजपा ने अपनी तीसरी सूची में 8 नामों का ऐलान किया है। सवाई माधोपुर सीट से विधायक और जयपुर राजघराने की सदस्य दीया कुमारी का टिकट काटकर बीजेपी ने आशा कुमारी मीणा को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस से एक दिन पहले भाजपा में शामिल हुए रामकिशोर सैनी को बांदीकुई से टिकट दिया गया है। भाजपा अब तक अपने 170 उम्मीदवार तय कर चुकी है। पहली सूची में भाजपा ने 131 और दूसरी में 31 प्रत्याशियों की घोषणा की है। बता दें कि राजस्थान में 200 सीटें हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 नवंबर नवंबर है। राज्य में 7 दिसंबर को मतदान होना है।
कांग्रेस की लिस्ट में ये नाम
भाजपा के 8 प्रत्याशी
सीट प्रत्याशी
करनपुर सुरेंद्र पाल सिंह टीटी
जमवा रामदढ़ (एसटी) महेंद्र पाल मीणा
तिजारा संदीप दायमा
बानसूर महेंद्र यादव
थानागाजी रोहिताश शर्मा
बांदीकुई रामकिशोर सैनी
सवाई माधोपुर आशा मीणा
निवाई (एससीः रामसहाय मीणा
Created On :   17 Nov 2018 2:52 PM IST