Alwar lynching: राजस्थान के गृहमंत्री बोले- पुलिस कस्टडी में हुई रकबर की मौत
- अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट को इस मामले की जांच शुरू करने के लिए कहा गया है।
- अलवर मॉब लिंचिंग केस में राजस्थान सरकार ने माना है कि रकबर की मौत पुलिस कस्टडी में हुई थी।
- राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए इस बात को स्वीकार किया है।
डिजिटल डेस्क, अलवर। अलवर मॉब लिंचिंग केस में राजस्थान सरकार ने माना है कि रकबर की मौत पुलिस कस्टडी में हुई थी। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए इस बात को स्वीकार किया है। इस मामले में न्यायिक जांच के भी आदेश दिए गए हैं। बता दें कि रकबर खान की मौत के मामले में राज्य पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि पुलिस ने रकबर को अस्पताल पहुंचाने की जगह बरामद गायों को पहले गौशाला पहुंचाने को तरजीह दी। आरोप यह भी है कि पुलिस ने खुद भी रकबर की पिटाई की। इसकी वजह से रकबर को अस्पताल पहुंचाने में देर हो गई और उसकी मौत हो गई।
परिजन कार्रवाई से संतुष्ट
गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने अपने बयान में कहा कि जो सबूत इस केस में अब तक मिले है उसके आधार पर ये बात कही जा सकती है कि रकबर खान की मौत पुलिस कस्टडी में हुई थी। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट को इस मामले की जांच शुरू करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही कटारिया ने दोषियों को सजा दिलाने का वादा किया और कहा कि किसी को किसी की जान लेने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि वह मृतक के परिवार से मिले थे और परिजनों ने उनसे कहा कि वह अब तक की कार्रवाई से संतुष्ट है। कटारिया ने कहा कि उनसे मैंने बोला है कि जब भी वह मुझसे मिलना चाहे वह आ सकते है।
According to the evidence we have collected, it looks like a custodial death. Further investigation is underway: Gulab Chand Kataria, Rajasthan Home Minister on Alwar lynching case pic.twitter.com/FeTmhNTJ6Q
— ANI (@ANI) July 24, 2018
I met the victim"s family and they told me that they are satisfied with the action taken so far. I told them to come and meet me whenever they want if they want to tell me something more: Gulab Chand Kataria, Rajasthan Home Minister on Alwar lynching case pic.twitter.com/LwIAHSg3W4
— ANI (@ANI) July 24, 2018
क्या है मामला?
बता दें कि यह मॉब लिंचिंग की घटना राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ में हुई थी। इस घटना में भीड़ ने गौ तस्करी के आरोप में पीट-पीटकर रकबर खान को घायल कर दिया था। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी गायों को गौशाला पहुंचा दिया था, मगर रकबर को प्राथमिक उपचार के लिए न भेजकर सीधे थाने ले आई थी। पुलिस की यही लापरवाही रकबर की मौत का कारण मानी जा रही थी। कहा जा रहा था कि अगर सही समय पर रकबर को अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
Created On :   24 July 2018 8:52 PM IST