राम मंदिर : निर्माण समिति अध्यक्ष से मिले ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय
नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम तेज हो गया है। इसके लिए किया जा रहा भूमि समतलीकरण का कार्य भी अब अंतिम चरण में है। इसी क्रम में शनिवार को मंदिर निर्माण से संबंधित अब तक हुए सभी कार्यों की समीक्षा की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने शनिवार देर शाम दिल्ली में निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राम मंदिर निर्माण कार्य में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई।
सूत्रों ने कहा कि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा राम मंदिर निर्माण में अब तक कि प्रगति से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवगत कराएंगे।
गौरतलब है कि 11 मई से ही राम जन्मभूमि परिसर में जमीन समतल करने का काम जारी है। जमीन समतल करने के दौरान देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां और पत्थरों के नक्काशीदार खंबे मिले हैं। खुदाई के दौरान रेड सैंड स्टोन और ब्लैक सैंड स्टोन के प्राचीन खंबे भी निकले हैं। समतलीकरण के बाद यहां मंदिर के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा।
Created On :   8 Jun 2020 12:31 PM IST