रामजी बरसाएं उप्र कांग्रेस पर कृपा : लल्लू

Ramji showers grace on UP Congress: Lallu
रामजी बरसाएं उप्र कांग्रेस पर कृपा : लल्लू
रामजी बरसाएं उप्र कांग्रेस पर कृपा : लल्लू
हाईलाइट
  • रामजी बरसाएं उप्र कांग्रेस पर कृपा : लल्लू

डिजिटल डेस्क, ओरछा/दतिया (आईएएनएस)। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को ओरछा में रामजी की दरबार में पूजा-अर्चना कर कृपा बरसाने की कामना की। लल्लू दतिया में पीतांबरा पीठ भी पहुंचे और पूजा-अर्चना की।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लल्लू मंगलवार को बुंदेलखंड के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर पूजा करने के बाद संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, मैं रामजी के दरबार में उत्तर प्रदेश कांग्रेस पर कृपा बरसाने की याचना करने आया हूं। रामजी ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस पर कृपा की तो आज वहां कमल नाथ के नेतृत्व में सरकार है, इसी तरह की कृपा उत्तर प्रदेश कांग्रेस पर भी बरसे, मैंने यही कामना की।

लल्लू मध्यप्रदेश चुनाव प्रचार अभियान समिति के समन्वयक मनीष राजपूत के साथ ओरछा पहुंचे और मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद दतिया पहुंचकर पीतांबरा पीठ में भी पूजा-अर्चना की। इस मौके पर मप्र कांग्रेस के सचिव सुनील तिवारी व अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

 

Created On :   3 March 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story