गुजरात हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज ने 5वें लोकायुक्त के रूप में शपथ ली
गांधीनगर, 23 जून (आईएएनएस)। गुजरात हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजेश शुक्ला ने मंगलवार को राज्य के पांचवें लोकायुक्त के रूप में शपथ ली।
पूर्व न्यायाधीश डीपी बुच के दिसंबर 2018 में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद से दो सालों से लोकायुक्त का पद खाली था।
न्यायाधीश शुक्ला को सोमवार को राज्य सरकार द्वारा पद के लिए नामित किया गया था। उन्हें गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मंगलवार सुबह राजभवन स्थित अपने निवास पर शपथ दिलाई।
1956 में जन्मे शुक्ला ने एलएलबी पूरी करने के बाद एक वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने 1982 से 1984 तक गुजरात सरकार के सॉलिसिटर के रूप में कार्य किया।
वह 1994 में सिटी सिविल और सेशन कोर्ट के जज बने। नवंबर 2007 में, शुक्ला गुजरात हाईकोर्ट में एडिशनल जज बने और दिसंबर 2012 में रिटायर होने से पहले 2009 से जस्टिस के रूप में काम किया।
गुजरात के पहले लोकायुक्त डीएच शुक्ला थे, जिन्होंने 26 जुलाई 1988 से लेकर 25 जुलाई 1993 तक अपनी सेवा दी थी।
Created On :   23 Jun 2020 3:30 PM IST