लगातार दूसरे दिन ED ऑफिस पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, करीब 9 घंटे हुई पूछताछ
- ईडी ने पूछे करीब 55 सवाल।
- पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा।
- मंगलवार को 9 घंटे हुई वाड्रा से पूछताछ।
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जमीन मामले में रॉबर्ट वाड्रा बुधवार को दूसरी बार ED के दफ्तर पहुंचे। वाड्रा कड़ी सुरक्षा के बीच करीब साढ़े 10 बजे सुबह ED भवानी सिंह रोड स्थित ऑफिस में पेश हुए। वाड्रा को कड़ी निगरानी में रखा गया और उनसे एक अलग कमरे मे पूछताछ की गई। इस कमरे की सुरक्षा इतनी कड़ी रखी गई थी कि ED के चार अफसरों के अलावा किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी।
तीन घंटे (10:30 से 1:30) तक चली पूछताछ में वाड्रा से कई सवाल पूछे गए। एक घंटे की लंच के बाद दोपहर 2:30 बजे फिर से उनसे पूछताछ की गई। ED ने नौ घंटों तक पूछताछ करने के बाद उन्हें रात 8:40 पर छोड़ दिया। ED ऑफिस से बाहर निकलने के बाद वह सीधे एयरपोर्ट चले गए। हालांकि उन्हें गुरुवार को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है। ED पिछले दो दिन में वाड्रा से करीब 18 घंटे पूछताछ कर चुकी है।
इससे पहले मंगलवार को भी वाड्रा और उनकी मां से जमीन घोटाले मामले में पूछताछ की गई थी। 9 घंटे की पूछताछ में ED ने वाड्रा से करीब 55 सवाल किए थे। ईडी ने मुख्य तौर पर उनसे कंपनी स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी, उनके बैंक खातों और जमीनों के बारे में सवाल किए थे।
मां से पूछताछ-
रॉबर्ट वाड्रा की मां मौरीन से भी मंगलवार को ईडी अधिकारियों ने करीब 1 घंटे पूछताछ की थी। रॉबर्ट वाड्रा मंगलवार को सुबह साढे दस बजे से रात साढे आठ बजे तक ईडी के कार्यालय में रहे। इस बीच उन्हें एक घंटे का लंच ब्रेक दिया गया था।
मौरीन से पूछे गए 5 मुख्य सवाल
- आप कब से कंपनी की डायरेक्टर हैं?
- कंपनी किस तरह से काम करती है?
- स्काईलाइट के साथ कितनी कंपनियां जुड़ी हैं?
- आपके कितने बैंक अकाउंट हैं?
- बीकानेर में जमीन के बारे में कैसे पता चला?
भावुक हुए वाड्रा
मंगलवार को रॉबर्ट वाड्रा की मां से हुई पूछताछ पर वह भावुक हो गए थे। उन्होंने फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा कि मोरी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। उनकी बुजुर्ग मां को परेशान किया जा रहा है। वा़ड्रा ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के प्रचार शुरू होने से ठीक एक महीने पहले उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया, सरकार ने चार साल किसका इंतजार कर रही थी।
वाड्रा से पूछे गए 5 मुख्य सवाल
- स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड में कितने डायरेक्टर हैं और आप कब से हैं
- कंपनी के बैंक खाते किन बैंकों में हैं?
- स्काईलाइट के पास कुल कितनी जमीने हैं और कहां-कहां हैं?
- स्काईलाइट ने किन कंपनियों के साथ मिलकर काम किया है?
- बीकानेर कोलायत की जमीन के बारे में आपको कैसे पता चला?
Created On :   13 Feb 2019 8:19 AM IST