नागरिकता संशोधन के समर्थन में 22 को RSS की रैली, मुस्लिम संगठन भी होगा शामिल

RSS rally, Muslim organization will also join Rally 22 in support of citizenship amendment
नागरिकता संशोधन के समर्थन में 22 को RSS की रैली, मुस्लिम संगठन भी होगा शामिल
नागरिकता संशोधन के समर्थन में 22 को RSS की रैली, मुस्लिम संगठन भी होगा शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्र सरकार ने पारित किए हुए नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में लोकाधिकार मंच के तत्वावधान में रविवार 22 दिसंबर सुबह 9 बजे यशवंत स्टेडियम से एक रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली का निर्णय शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रेशमबाग स्थित सभागृह में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक राम हरकरे, महापौर संदीप जोशी, उपमहापौर मनीषा कोठे, विधायक मोहन मते, विकास कुम्भारे, महानगर संघचालक राजेश लोया, सहसंघचालक श्रीधर गाडगे, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के फारुक शेख, पूर्व महापौर प्रवीण दटके, पूर्व विधायक डॉ मिलिन्द माने आदि उपस्थित थे।

बैठक में तय किया गया कि नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन निकलने वाली रैली यशवंत स्टेडियम से निकलकर रानी झांसी के पुतले पर पहुंचाकर प्रतिमा का अभिवादन करेगी। इसके बाद रैली वैरायटी चौक पर महात्मा गांधी को माल्यार्पण करेगी फिर संविधान चौक पर एक बड़ी सभा को संबोधित करेगी। इसके बाद रैली का समापन होगा। रैली में विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय मजदूर संघ, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच सहित अनेक संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे शामिल होंगे। 

शुक्रवार को बैठक में डॉ कल्पना पांडे, अनिल सोले, गोविंद शेन्डे, सुनील मित्रा, सनत गुप्ता, प्रमिला मथरानी, प्रशांत तितरे, सुभाष कोटेचा, गजानन येटलेवार, माया ताई इवनाते, अर्चना ताई डेहनकर ,राजमाता राजेश्वरी उइके, मार्टिन मोरेश, जमाल सिद्दीकी, विलास महात्मे, पूर्व सांसद अजय संचेती, डॉ अनिल लद्धड, डॉ. संजय देशपांडे, नंदू घारे, पूर्व महापौर नंदा जिचकार, अशोक मेंढे, धर्मपाल मेश्राम, राधेश्याम सारडा, नगरसेवक वीरेंद्र कुकरेजा एवं विविध संस्थाओं के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   20 Dec 2019 5:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story